सर्किट हाउस तक दोनों साइड की दीवारों पर दिखे हेरिटेज लुक – हरिमोहन शर्मा
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने जिला कलक्टर को पत्र लिख कर शहर की मुख्य सड़क कोटा रोड़ पर करवाए जा रहे सौंदर्यीकरण के लिए सुझाव प्रेषित किए।
शहर के तीन बत्ती तिराहे पर रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से मोजूदा हायर सेकेंडरी की दिवार पर हेरिटेज लुक के कार्य को सराहनीस और स्वागत योग्य बताते हुए बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने कहा कि हेरिटेज लुक का कार्य सर्किट हाउस तक दोनों साइड की दिवारों पर होना ज्यादा बेहतर होगा। साथ ही इन्होंने कहा कि इस दिवार का हेरिटेज लुक के लिए धनराशि पयर्टन विभाग या सरकार नहीं जुटा पा रही हैं तो यह राशि विधायक कोष या सासद कोष से खर्च किया जाना चाहिए।
रेडक्रॉस सोसाइटी का फंड जनहितैषी कार्यों के लिए
शर्मा ने जिला कलेक्टर से अनुरोध किया है कि इन्होंने कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी का फड जनहितैषी कार्यों के लिए है। वैसे तो रेडक्रॉस सोसाइटी क्षरा खर्च की जा रही यह राशि ज्यादा अधिक नहीं है अगर हमारे सांसद महोदय थोड़ी सी भी रुचि ले तो सरकार से यह धनराशि उपलब्ध कराई जा सकती है। धनराशि पर्यटन विभाग या सरकार नहीं जुटा पा रही हैं तो यह राशि विधायक कोष या सांसद कोष से खर्च किया जाना चाहिए।