कार्यकर्ता महात्मा फुले एंव बाबा साहब की जयंती को पोलिंग बूथ तक जाकर मनाये : गुर्जर
मौ.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> भारतीय जनता पार्टी मंडल मौं की बृहद बैठक नर्सिग मंन्दिरमें आयोजित की गई बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में पार्टी के जिला अध्यक्ष नाथू सिंह गुर्जर एवं विशेष अतिथि के रुप में पूर्व मंडल अध्यक्ष कमल सिंह तोमर, कार्यक्रम के जिला प्रभारी आर बी एस बघेल बरिष्ठ नेता दिलीप सिंह कुशवाह रघुवीर सिंह पवैया फरेन्द सिंह सिकरबार, हरनारायण कुशवाह, मर्जाद सिंह यादव, बलभंद सिंह सिकरबार सुरेश छारी वीरेन्द यादव आदि मंचासीन थे। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष गोपाल सिंह कुशबाह ने की बैठक के प्रारंभ में सभी अतिथियों ने भाजपा के संस्थापक सदस्य डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय एंव भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया इसके बाद मंडल अध्यक्ष गोपाल सिंह कुशबाह ने अतिथियों का स्वागत किया बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पार्टी के जिला अध्यक्ष नाथू सिंह गुर्जर ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह केंद्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का आम गरीब को लाभ दिलवाए एवं घर-घर जाकर इन योजनाओं का प्रचार प्रसार करें जिला अध्यक्ष गुर्जर ने आगे कहा कार्यकर्ता नगरी निकाय चुनाव की तैयारी में पूरी ताकत से लग जाएं एवं आगामी 14 अप्रैल को संविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती को एंव 11 अप्रेल को महात्मा फुले जंयती हर पोलिंग बूथ पर जाकर मनाएं एवं बाबा साहव का संदेश जन-जन तक पहुंचाएं विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व मंण्डल अध्यक्ष कमल सिंह तोमर ने कहा भाजपा द्वारा बाबा साहब के सपने एब उनके बिचारो को आगे बढ़ाने में जो कार्य मोदी एंव शिवराज द्वारा किये गये है उनको विस्तार से जन जन तक लेकर जाना है। बैठक का संचालन मंडल महामंत्री सु्ल्तान मोर्य ने किया एवं अंत में आभार प्रकट ने मण्डल महामंत्री राजू मिश्रा ने किया बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेन्द सिंह, पदम सिंह गुर्जर, ब्रजमोहन पटेल, डां जय सिंह कुशवाह, डां बनबारी कुशवाह, मुरारी यादव, वीरेन्द यादव फोजी, राख्तयार गुर्जर, मेहबूब खा, सन्तोष यादव, अबदेश श्रीबास, पंकज कुशवाह, रामकेश गुर्जर, जबर सिंह कुशवाह, दीपक यादव, नीटू यादव, हरि शंकर भार्गव, लाखन सिंह यादव, हरीराम राठौंर, कोमल यादव, रामेस्वर जाटव, बलबीर जाटव, सनत कुमार चौहान, विधांराम जाटव, पंचम जाटव, रवि बघेल, बेटू परिहार, पप्पन यादव, सोमवीर शिवहरे, वासुदेव शर्मा, चतुर सिंह कुशवाह, लल्लूराम, राजीब जैन रामू कुशवाह, मिडिया प्रभारी छोटेलाल ओझा, अतिबल यादव, धर्मेन्द राणा, ध्यानेन्द जाटव नैनोली, राजू शर्मा, बन्टी गुर्जर, रामनरेश कुशवाह, नरेन्द कुशवाह आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।