ताजातरीनराजस्थान

महर्षि गौतम जयंती आज, शहर में निकलेगी विशाल भव्य शोभायात्रा जयंती की पूर्व संध्या पर फागोत्सव आयोजित

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-महर्षि गौतम जयंती महोत्सव 2025 के तहत आज शहर मे गुर्जर गौड गौतम समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी। शोभायात्रा शहर के बालचंद पाडा स्थित गौतम भवन से शुरू होकर उपरला बजार होती हुई सत्यनारायण भवन पहुंचेगी जहां गौतम ऋृषि की पूजा अर्चना व आरती होगी इसके बाद शोभायात्रा शहर के मुख्य बाजारो मे होती हुई गौतम छात्रावास पुहंचेगी जहां महाआरती व प्रसादी वितरण होगा।
जयंती संयोजक मुकेश भारद्वाज व प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया कि इससे पूर्व बालचंद पाडा स्थित गौतम भवन मे खेलकूद प्रतियोगिताओ का पारितोषित वितरण समारोह आयोजित होगा जिसमे विजेताओ को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जायेगा। इससे पूर्व गौतम छात्रावास मे हवन कार्यक्रम आयोजित होगा। शोभायात्रा मे पुरूष कुर्ता पजामा व महिलाएं मंडल द्वारा निर्धारित साडी पहनकर शामिल होगी।
रूद्राभिषेक व दीपदान आयोजित
गौतम जयंती कार्यक्रमों की श्रृंखला मे माधो की पेडिया मे शुक्रवार सुबह भगवान शिव का रूद्राभिषेक किया गया वही शाम को दीपदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे गौतम समाज बंधुओ ने जेतसागर झील की आरती कर 2000 दीपक झील मे मे प्रवाहित कर दीपदान किया इस दौरान माधो की पेडिया को दीपो से भी सजाया गया। वही शनिवार शाम को गौतम छात्रावास मे फागोत्सव व फूलो की होली खेली गई वही राधाकृष्ण की थीम पर फेन्सी ड्रेस प्रतियोगिता भी आयोजित हुई।