ताजातरीनराजस्थान

स्नातक प्रथम सेमेस्टर (कला, वाणिज्य एवं विज्ञान) संषोधित ऑनलाईन प्रवेश कार्यक्रम घोषित

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>राजकीय कन्या महाविद्यालय, बून्दी में स्नातक प्रथम सेमेस्टर की कला, वाणिज्य एवं विज्ञान वर्ग की मेरिट एवं प्रतीक्षा सूची जारी कर दी गई है।
प्राचार्य डॉ. संदीप यादव ने बताया की विद्यार्थी महाविद्यालय नोटिस बोर्ड या महाविद्यालय की वेबसाइट पर अपनी मेरिट देख सकते है। आयुक्तालय द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु स्नातक प्रथम सेमेस्टर के लिए संषोधित ऑनलाईन प्रवेश कार्यक्रम घोषित किया गया है जिसमें महाविद्यालय में दस्तावेज सत्यापन एवं ई-मित्र पर शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि बुधवार दिनांक 16.07.2025 है। महाविद्यालय में दस्तावेज सत्यापन का कार्य महाविद्यालय समय पर प्रारंभ कर दिया गया है इसके लिए विभिन्न समितियां बनाकर दस्तावेज सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। मेरिट एवं प्रतीक्षा सूची में स्थान प्राप्त छात्राएं अतिशीघ्र महाविद्यालय में दस्तावेज सत्यापन हेतु आकर अपना प्रवेश सुनिश्चित करें  प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रथम सूची का प्रकाशन दिनांक 18.07.2025 को किया जाएगा एवं शिक्षण कार्य सोमवार 21.07.2025 से प्रारम्भ होगा।