खेलताजातरीनराजस्थान

गोविंद प्रजापत ने हाफ मैराथन दौड़ कर दिया फिट रहने का संदेश

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-फिट इंडिया मूवमेंट के तहत हार्टवाइज व एलन की ओर से कोटा में रविवार को आयेजित वॉक ओ रन हाफ मैराथन में बून्दी के गोविंद प्रजापत ने मेडल प्राप्त स्वस्थ व फिट रहने का संदेश दिया।
21 किमी. दौड़ में भाग लेकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुए बून्दी के गोविंद प्रजापत ने मेडल प्राप्त कर स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का आव्हान करते हुए स्वस्थ व फिट रहने का संदेश दिया। गोविंद प्रजापत ने कहा कि जीवन में खुद का ध्यान खुद को ही रखना होगा। दौड़ना एक ऐसी स्वास्थ्य वर्धक क्रिया है जिसको हम दैनिक दिनचर्या में अपनाकर हम अपने शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र को मज़बूत कर मानव जीवन को बीमारियो से मुक्त रख सकते हैं।