मध्य प्रदेशश्योपुर

सहरिया समाज के उत्थान के लिए कार्य कर रही सरकार- श्री बरैया Government working for the upliftment of Sahariya community – Mr. Baraiya

श्योपुर.desk/ @www.rubarunews.com>>राज्य स्तरीय सहरिया विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष (कैबीनेट मंत्री दर्जा) तुरसनपाल बरैया ने विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सहरिया समाज के उत्थान के लिए सरकार सतत् रूप से कार्य कर रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के क्षेत्र में कार्य करते हुए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में सहरिया समुदाय को लाभ प्रदान किया जा रहा है तथा अनेको प्रकार की योजनाएं विभागों में संचालित है। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुसार इन योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को अधिक से अधिक लाभ प्रदान करने की कार्यवाही जारी रखी जायें।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष एवं जनपद सदस्य बाईसराम आदिवासी, डीएफओ सामान्य वन मंडल सीएस चौहान, सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण एमपी पिपरैया, जिला शिक्षा अधिकारी रविन्द्र सिंह तोमर, ईई पीएचई महिपत मगरईया, जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती सीमा सक्सैना, ईई एमपीईबी लवलेश पनिका, सीएमओ श्योपुर सतीश मटसेनिया, विजयपुर रिहान अली, सीईओ जनपद श्योपुर एसएस भटनागर सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
राज्य स्तरीय सहरिया विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष (कैबीनेट मंत्री दर्जा) तुरसनपाल बरैया ने बैठक के दौरान सहरिया स्पेशल प्रोजेक्ट के तहत निर्माणाधीन आवासो की समीक्षा में बताया गया कि 15 हजार 223 आवास स्वीकृत हुए है, जिनमें से 3 हजार 643 पूर्ण हो गये है तथा 11 हजार 580 प्रगतिरत है, जिनमें 70 प्रतिशत के लगभग कार्य पूर्ण हो चुका है, जिसे अगले दो माह में पूरा कर लिया जायेगा। उन्होंने निर्देश दिये कि सहरिया समुदाय के लिए स्वीकृत स्पेशल प्रोजेक्ट के तहत हितग्राहियों के चयन की प्रक्रिया जारी रखी जायें तथा आवासहीन को पात्रतानुसार लाभ प्रदान किया जायें। उन्होने खाद्य विभाग की समीक्षा के दौरान नवीन ग्राम पंचायतो में शासन निर्देशो के अनुरूप नवीन राशन दुकाने खोलने की प्रक्रिया करने के निर्देश दिये। इसके अलावा ग्राम चपरेट के उपभोक्ताओं को दूरी अधिक होने से अन्य पास की राशन दुकान पर सलग्न करने के निर्देश दिये गये। ग्राम मगरदेह एवं पालपुर में बिजली संबंधी समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश एमपीईबी के अधिकारियों को दिये गये।

सहरिया समाज के उत्थान के लिए कार्य कर रही सरकार- श्री बरैया Government working for the upliftment of Sahariya community – Mr. Baraiya

सीएमओ विजयपुर रिहान अली द्वारा समीक्षा बैठक में अवगत कराया गया कि नगर पंचायत सीमा से बाहर बसी कॉलोनियों में नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराने की दृष्टि से नगरीय सीमा में वृद्धि का प्रस्ताव भेजा जायेगा। कूनो वन मंडल के अधिकारियों ने जानकारी दी कि 6 गांव में नक्शा का कार्य चल रहा है, विस्थापित क्षेत्र के शेष 444 लोगों के डीनोटिफिकेशन की प्रक्रिया पूर्व में ही पूर्ण हो चुकी है तथा 90 प्रतिशत प्रक्रिया पूरी हो गई है, नक्शे का कार्य पूर्ण होते ही पट्टे ऑनलाइन की प्रक्रिया होगी।
अधिकारियों ने बुके भेंट कर किया स्वागत
राज्य स्तरीय सहरिया विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष (कैबीनेट मंत्री दर्जा)  तुरसनपाल बरैया का बैठक से पूर्व डीएफओ सीएस चौहान, सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण श्री एमपी पिपरैया, सीएमओ सतीश मटसेनिया, जिला शिक्षा अधिकारी रविन्द्र सिंह तोमर सहित अन्य अधिकारियों द्वारा बुके भेंट कर स्वागत किया गया।