ताजातरीन

जिले के 118 अपात्र घोषित पंचायत सहायकों को शिथिलता प्रदान करें सरकार

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ के जिलाध्यक्ष मनोज खटीक ने बताया कि संविदा सेवा नियम 2022 के अंतर्गत शिक्षा विभाग में कार्यरत रहे 477 पंचायत सहायकों को शिक्षा विभाग में एडॉप्ट करते हुए विद्यालय सहायक के पद पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक बूंदी द्वारा नियुक्तियां जारी की गई। जिले भर में कार्यरत 477 पंचायत सहायकों में से 359 पंचायत सहायकों को विद्यालय सहायक बनाया गया। शेष 118 पंचायत सहायकों को सरकार ने आयु सीमा की बाध्यता के कारण अपात्र घोषित कर दिया। राजस्थान विद्यार्थी मित्र- पंचायत सहायक संघ बूंदी द्वारा सरकार से मांग की गई हैं कि अपात्र घोषित 118 कार्यरत पंचायत सहायकों को जल्द से जल्द सरकार शीथिलन देकर विद्यालय सहायक के पद पर नियुक्ति देकर राहत प्रदान करें। संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत बूंदी जिला अध्यक्ष अनीस अहमद ने भी सरकार से कार्यरत समस्त 118 पंचायत सहायकों को जल्द से जल्द विद्यालय सहायक के पद पर नियुक्ति देने की मांग की।