सुरभि हाट बाजार में सोने-चांदी की लेड केडमीयम, निकल रहित ज्वैलरी प्रदर्शित
कोटा. एयरपोर्ट के सामने स्थित माहेश्वरी भवन में जेसीआई कोटा सुरभि द्वारा आयोजित की जा रही दो दिवसीय प्रदर्शनी में अक्षय ज्वैलर्स द्वारा सोने-चांदी से बनी आकर्षक ज्वैलरी का प्रदर्शन किया गया। अक्षय ज्वैलर्स के सीईओ लब्धि जैन ने बताया कि प्रदर्शनी में स्टॉल का उद्घाटन मुख्य अतिथि रिचर्ड जेम्स एवं एमरिल्ड कंपनी के सीनियर प्रोडक्शन मैनेजर मानीकम नागराजन ने प्रीमियम डिवाइन कलेक्शन लांच किया। लब्धि जैन ने बताया कि एमरिल्ड कंपनी द्वारा डिजाइन की गई यह ज्वैलरी आकर्षक तो ही है, अनूठी भी है। इसकी विशेषता यह है कि कंपनी द्वारा सोने व चांदी की अंगूठी, चेन व मूर्ति को इस तरह से डिजाइन किया गया है जो दिखने में तो 10 ग्राम वजन की तरह लगते हैं लेकिन उनका वजन मात्र दो ग्राम के आसपास ही होता है। जिससे कि महंगे होते सोने के भावों के बीच आमजन भी इसे खरीद सकता है। अक्षय ज्वैलर्स के सीईओ लब्धि जैन का दावा है कि कंपनी द्वारा डिजाइन की गई ज्वैलरी हॉलमार्का है जो कि इसे सौ फीसदी शुद्धता की गारंटी प्रदान करता है, साथ ही यह ज्वैलरी व अन्य वैराईटियां लेड केडमीयनम व निकल रहित है कि जो कि कैंसर का कारण बनती है। उन्होंने बताया कि इस कलेक्शन में सोने-चांदी के जेवर, चेन, अंगूठी, ईयर रिंग पेन्डिल, ब्रास्लेट, पायल एवं शुद्ध सोने व चांदी की मूर्तियां प्रदर्शित की गई।