छात्राओं ने शैक्षणिक भ्रमण कर ली हाईटेक प्लग नर्सरी की जानकारी
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> राजकीय कन्या महाविद्यालय महिला प्रकोष्ठ द्वारा बुधवार को आयोजित एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण में सब्जी उत्कृष्टता केंद्र का अवलोकन किया। इस दौरान छात्राओं ने कृषि अधिकारी डॉ तारेश कुमार के निर्देशन में केंद्र का भ्रमण कर हाईटेक प्लग नर्सरी की व्यापक जानकारी प्राप्त की। कृषि अधिकारी डॉ तारेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल सब्जी फसलों का उत्कृष्टता केंद्र है, जहां पौध उत्पादन किया जाता है। इसलिए इसे हाईटेक प्लग नर्सरी के रूप में जाना जाता है। इन्होंने छात्राओं को प्लास्टिक मल्च, सब्जी पौध, कोकोपिट, वर्मीकुलाइट, परलाइट, कोकोपिट की धुलाई एवं मिक्सिंग, प्रो ट्रे भरना, बीच की बुवाई, प्रो ट्रे को ढकना, प्रो ट्रे को नर्सरी में रखना, पानी देना, पौध परिवहन और वितरण के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि यहां पर लाल मूली, ब्रोकली, ड्रम स्टिक, विदेशी फूलगोभी और सब्जियां तैयार की जाती है। मिट्टी के बिना, केवल पानी में जिस तरह पौध तैयार होता है उसकी जानकारी छात्राओं को दी गई।
कृषि अधिकारी डॉ तारेश ने कहा कि किसान बीज लाता है और हम पौध तैयार करके उसको देते हैं इससे जडे सुरक्षित रहती हैं और फसल उत्कृष्ट होती है। महिला अध्ययन केंद्र प्रभारी डॉ. चंपा अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ मनीलता पचानौत, एवं डॉ. तन्वी खुराना गृह विज्ञान विभाग उपस्थिति रही।