मतदान केन्द्रों पर विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार द्वारा गूगल मीट के माध्यम से सेक्टर अधिकारियों से चर्चा कर मतदान केन्द्रों पर विभिन्न बुनियादी सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, एएसपी सतेन्द्र सिंह तोमर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। रिटर्निग आफिसर श्योपुर मनोज गढवाल एवं सेक्टर अधिकारी तथा सेक्टर पुलिस अधिकारी गूगल मीट के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।
कलेक्टर संजय कुमार द्वारा इस अवसर पर सेक्टर वार चर्चा करते हुए मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध छाया, पानी, प्रकाश आदि बुनियादी सुविधाओं की समीक्षा की गई। उन्होंने निर्देश दिये कि मतदान केन्द्रों के अन्दर तथा बाहर परिसर में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जायें। इसके साथ ही पर्याप्त फर्नीचर तथा कैमरा आदि उचित स्थान पर लगाने के संबंध में निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र अंतर्गत दिव्यांग मतदाताओं को वोटिंग की सुविधा के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था सुनिश्चित की जायें। साथ ही मतदान केन्द्र के बाहर टेन्ट के माध्यम से छाया तथा बैठने के लिए कुर्सीयों की उपलब्धता भी रखी जायें।