बुजुर्गो से जीवन दर्शन का ज्ञान प्राप्त करें-कलेक्टर Get knowledge of philosophy of life from elders – Collector
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>> अर्तराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर सामाजिक न्याय विभाग एवं श्री गणराज सेवा समिति द्वारा प्रेरणा वृद्धाश्रम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री संजय कुमार ने कहा कि बुजुर्ग हमारे समाज की रीढ है, इनके पास बैठकर जीवन दर्शन का ज्ञान प्राप्त किया जा सकता है। उन्होने कहा कि शासन द्वारा पेंशन, स्वास्थ्य, कृत्रिम अंग उपकरण, एल्डर हेल्पलाइन आदि क्षेत्र में सुविधाएं एवं लाभ दिये जा रहे है। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत बुजुर्गो को निशुल्क रूप से तीर्थ यात्रा भी कराई जा रही है। हाल ही में श्योपुर जिलें से 99 वरिष्ठजन जगन्नाथ तीर्थ की यात्रा पर जाने वाले है। इस अवसर पर उन्होंने बुजुर्गो का आर्शीवाद लिया तथा कहा कि इनसे अनुभव की प्राप्ति होती है।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र जाट, पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य महावीर सिंह सिसौदिया एवं रामलखन नापाखेडली, प्रेरणा वृद्धाश्रम के संचालक बालमुकुंद शर्मा, उप संचालक सामाजिक न्याय सुश्री शशि किरण इक्का, समाजसेवी श्रीमती अंजना मारवाडी सहित गणमान्य नागरिक, समाजसेवी एवं वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।
पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय ने वृद्धजन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बुजुर्गो का आर्शीवाद हमेशा मिलता रहें, यही अपेक्षा है। सभी लोग स्वस्थ्य रहें, ऐसी वे कामना करते है। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग परिवार के लिए महत्वपूर्ण होते है, यह परिवार को एक सूत्र में बांधने का कार्य करते है। वर्तमान में परिवेश में यह पीडादायक एवं असहनीय स्थिति है, जब किसी बुजुर्ग को वृद्धाश्रम में रहना पडता है। हमें हमारी सांस्कृतिक विरासत को नही भूलना चाहिए।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र जाट ने अपने उद्बोधन में कहा कि युवा पीढी को माता-पिता का सम्मान करना चाहिए। उन्होने कहा कि बुजुर्ग व्यक्ति परिवार में होता है, तो उस परिवार का एक विशेष सम्मान समाज में होता है। हमारी प्राचीन संस्कृति परिवारो की रही है, संयुक्त परिवार की हमारी संस्कृति को विदेशो में भी सम्मान मिला है, लेकिन आज भारत जैसे देश में संयुक्त परिवारों की विचारधारा समाप्त होती जा रही है। उन्होने कहा कि हमें हमारी संस्कृति के अनुरूप परिवार जैसी संस्था को मजबूत बनाने की दिशा में कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर अतिथियों एवं वरिष्ठ नागरिकों द्वारा सहभोज भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रेरणा वृद्धाश्रम के संचालक धर्मेन्द शर्मा द्वारा किया गया।
बुजुर्गो से जीवन दर्शन का ज्ञान प्राप्त करें-कलेक्टर Get knowledge of philosophy of life from elders – Collector
बुजुर्गो का किया सम्मान, आर्शीवाद लिया
अतंर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर राधावल्लभ शर्मा, रमेशचंद , रामनिवास सिंह , रामप्रसाद पारेता, डॉ ओम टकसाली सहित सभी उपस्थित बुजुर्गो एवं प्रेरणा वृद्धाश्रम में निवासरत बुजुर्गो का अतिथियों द्वारा शाल, श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। साथ ही माल्यार्पण कर आर्शीवाद लिया गया।
कलेक्टर ने कराया बुजुर्गो का मीठा मुॅह
अतंर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर कलेक्टर संजय कुमार द्वारा कार्यक्रम के दौरान ही अपनी जेब से दो हजार रूपये निकालकर सामाजिक न्याय विभाग के कर्मचारियों को यह कहते हुए दिये कि इसकी मिठाई लाकर अभी सभी बुजुर्गो को देकर मुॅह मीठा कराये। इस अवसर पर कलेक्टर की ओर से सभी बुजुर्गो को भोजन से पहले मिष्ठान खिलाकर उनका मुॅह मीठा किया गया।
मेरा जीवन कोरा कागज, कोरा ही रह गया
अतंर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर प्रेरणा वृद्धाश्रम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बुजुर्ग सुशील कुमार सक्सैना द्वारा मेरा जीवन कोरा कागज, कोरा ही रह गया का सुमधुर ध्वनि में गायन कर वैचारिक संदेश दिया गया। इसके साथ ही उकार लाल जैन, डॉ ओम टकसाली, जय सिंह जादौन सहित अन्यों के द्वारा गीत एवं काव्यपाठ का प्रस्तुतीकरण किया गया। इस अवसर पर बुजुर्ग राधेश्याम सरस द्वारा बुजुर्गो पर आधारित कविता तथा कलेक्टर संजय कुमार की कार्यशैली पर आधारित कविता का पाठ भी किया गया।