ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करें- सामान्य प्रेक्षक श्री बाबू ए Ensure adherence to Model Code of Conduct – General Observer Shri Babu A

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किये गये विधानसभा क्षेत्र श्योपुर के प्रेक्षक श्री बाबू ए ने अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन के दौरान निर्वाचन लड रहे सभी अभ्यर्थी आदर्श आचार संहिता का पालन करें तथा निष्पक्ष निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण तरीके से निर्वाचन में भाग लें। इस अवसर पर निर्वाचन व्यय प्रेक्षक शिवप्रसाद पाल, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अनुज कुमार रोहतगी, एसडीएम एवं रिटर्निग आफिसर मनोज गढवाल, डिप्टी कलेक्टर बीएस श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी एवं विधानसभा निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थी तथा उनके निर्वाचन अभिकर्ता उपस्थित थे।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए सामान्य प्रेक्षक श्री बाबू ए ने कहा कि चुनाव प्रचार की अवधि 15 नवंबर की शाम 06 बजे तक रहेगी। मतदान के 48 घंटे पूर्व सभी गतिविधियां बंद हो जायेगी। 17 नवंबर को सुबह 07 बजे से शाम 06 बजे तक मतदान होगा। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी अथवा उनके अधिकृत निर्वाचन अभिकर्ता ईव्हीएम के रेंडमाईजेशन, कमिशनिंग, मतदान दलो को सामग्री वितरण एवं वापसी के समय तथा मतदान के दिन मतदान बूथ पर उपस्थित रह सकेगे। इसके साथ ही मतगणना स्थल पर भी उपस्थिति रहेगी। सभा, जुलूस, रैली आदि के लिए आयोग के निर्देशानुसार अनुमति प्राप्त की जाये, अनुमति के लिए आयोग द्वारा सुविधा एप के माध्यम से भी व्यवस्था की गई है।

आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करें- सामान्य प्रेक्षक श्री बाबू ए Ensure adherence to Model Code of Conduct – General Observer Shri Babu A

निर्वाचन व्यय प्रेक्षक शिवप्रसाद पाल ने कहा कि चुनाव लड रहे अभ्यर्थियों के व्यय की सीमा 40 लाख रूपये निर्धारित है, सभी अभ्यर्थियों द्वारा व्यय से संबंधित रजिस्टर संधारित किये जायेगे, यह रजिस्टर सभी अभ्यर्थियों को उपलब्ध करा दिये गये है। उन्होंने कहा कि श्योपुर विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थियों के व्यय रजिस्टर का अवलोकन तीन तिथियो 07, 11 एवं 16 नवंबर को किया जायेगा। सभी अभ्यर्थियों को परिणाम की घोषणा के 30 दिन की अवधि में संपूर्ण व्यय लेखा रिकार्ड जमा कराना होगा। अभ्यर्थी 10 हजार रूपये तक का भुगतान किसी एक व्यक्ति को 10 हजार रूपये तक कर सकते है।
बैठक के दौरान अभ्यर्थियों के सुझावों एवं शंकाओ पर चर्चा करते हुए उनका समाधान भी किया गया।