खबरदतियामध्य प्रदेश

लाडली बहना योजना की सेंमई ग्रामसभा में व्यापक जानकारी दी

डॉ. अंबेडकर की जयंती के अवसर पर ग्राम पंचायत सेंमई के सभागार में ग्रामसभा संपन्न

ई-केवाईसी व डीबीटी पूर्ण कर आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें और योजना का लाभ लें- रामजीशरण राय

दतिया @rubarunews.com >>>>>>>>>>>> भारतरत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर ग्राम पंचायत भवन सेंमई में ग्राम सभा का आयोजन किया गया।

आयोजित ग्रामसभा की अध्यक्षता धर्मेंद्र सिंह दांगी सरपंच ने करते हुए सभी से लाडली बहना के आवेदन करने की अपील की। इस अवसर पर ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सचिव बलवीर पांचाल द्वारा लाडली लक्ष्मी बहना की योजना के बारे में व्यापक जानकारी दी। जिसमें आवेदन व केवाईसी प्रक्रिया के बारे में बताया।

स्वदेश नवांकुर संस्था के संचालक रामजीशरण राय द्वारा ई-केवाईसी व डीबीटी पूर्ण कर आवेदन की प्रक्रिया सरलता से प्रस्तुत किया। ग्राम पंचायत सचिव वीरसिंह दांगी द्वारा पंचायत विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपस्थित ग्रामसभा सदस्यों को दी। ग्राम सभा में आयोजित कार्यक्रम में संचालन अंकित दांगी अध्यक्ष ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सेंमई ने किया।

उपस्थित ग्राम सभा सदस्यों का आभार व्यक्त स्वदेश नवांकुर संस्था के समन्वयक पीयूष राय ने किया। इस अवसर परनोडल जागेश्वर भगत प्रधानाध्यापक शासकीय माध्यमिक विद्यालय, पटवारी विवेक शर्मा, प्रस्फुटन समिति के केशवदास पांचाल, रामकिशुन प्रजापति, केशविन्द, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राममदेवी श्रीवास्तव, सहायिका सुधा परिहार, सहायक राजकुमारी पटवा, आयुष राय, प्रीति शिवहरे, बाल अधिकार मंच अध्यक्ष बृजकुँअर पांचाल, सदस्य धीरज पांचाल, रागनी, रोशनी, बैंकमित्र लवकुश शर्मा व अन्य ग्राम सभा सदस्य उपस्थित रहे। उक्त जानकारी आयुष राय ग्राम प्रस्फुटन समिति ने दी।