खेलराजस्थान

आजादी का अमृत महोत्सव,-फिट इंडिया शपथ के साथ फ्रीडम रन का आयोजन

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की श्रंखला के अंतर्गत शनिवार प्रातः नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में “फिट इंडिया फ्रीडम” रन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि बून्दी विधायक श्री अशोक डोगरा ने संभाग़ियों को “फिट इंडिया” की शपथ दिलाई व हरी झंडी दिखाकर जनचेतना दौड़ को खेल संकुल से रवाना किया। स्वास्थ्य जनचेतनाकारी नारों व कोरोना के प्रति जागरूकता संदेश देते हुए संभागी खेल संकुल से लंका गेट , रानी जी की बावड़ी, अहिंसा सर्कल होते हुए खेल संकुल पहुंचे। इससे पूर्व खेल संकुल पर अतिथियों ने गांधी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र संगठन के राज्य निदेशक पवन कुमार अमरावत ने की ।

मुख्य अतिथि विधायक अशोक डोगरा ने कहा कि वर्तमान में कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य के प्रति सजग होना बेहद आवश्यक है,युवा पीढ़ी स्वास्थ्य के प्रति सजग रहकर अन्य व्यक्तियों को भी सजग करें। उन्होंने संभागियों का आह्वान किया कि वे स्वयं स्वस्थ रहें तथा स्वस्थ सुदृढ जिम्मेदार नागरिक के रूप में राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।
संगठन के राज्य निदेशक अमरावत ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। उन्होंने राष्ट्रीय अभियान की जानकारी देते हुए युवाओं को प्रेरित किया कि वे स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें, नियमित योग व्यायाम व स्वास्थ्य नियमो के पालन द्वारा अपने शरीर को सुव्यवस्थित रखें तथा अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र, कोटा महेंद्र सिंह सिसोदिया, जिला खेल अधिकारी वाइ वी सिंह, सीओ स्काउट गिरिराज गर्ग, राजकीय महाविद्यालय की एनएसएस प्रभारी सीमा चौधरी, पार्षद मुकेश माधवानी विशिष्ट अतिथि थे।
नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक कशिश जेठवानी ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन आइपा के जिला समन्वयक सर्वेश तिवारी ने किया। कार्यक्रम में जिला स्तरीय अधिकारियों सहित स्काउट गाइड, एनसीसी कैडेट, स्वयं सेवक, खिलाड़ी विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।