ताजातरीनराजस्थान

लोकसभा अध्यक्ष की पहल पर नि:शुल्क कम्बल निधि की शुरुआत, आधार कार्ड से मिलेगा कंबल

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- दूर दराज से अपनों के इलाज के लिए बूंदी जिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजों के परिजनों को अब बदलते मौसम में सर्दी व ठिठुरन से जूझना नहीं पड़ेगा। लोकसभा अध्यक्ष की पहल पर बूंदी में भी नि:शुल्क कम्बल निधि की सुविधा शुरू की गई हैं। जिला चिकित्सालय में जनसहयोग से पूरे सर्दी के मौसम में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी एवं कोटा ग्रीन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन के संयुक्त की देखरेख में इसका संचालन किया जाएगा। जिला अस्पताल के पीएमओ कार्यालय के सामने स्थित रैन बसेरे में पूर्व विधायक अशोक डोगरा, सभापति सरोज अग्रवाल ने फीता काटकर कंबल की शुरुआत की।

इस सुविधा की शुरुआत के बाद से अब प्रत्येक दिन मरीजों के परिजन अमानत राशि जमा किए बिना केवल रोगी की पर्ची दिखाकर नि:शुल्क कम्बल व रजाई प्राप्त कर सकेंगे। नि:शुल्क कम्बल निधि केंद्र के शुभारंभ के अवसर पर पूर्व विधायक अशोक डोगरा ने कहा कि कई बार विपरीत परिस्थितियों में परिजन रोगी को लेकर अस्पताल पहुंचते है और मरीज की देखभाल में व्यस्त होने के कारण अपने लिए गरम कपड़े, कम्बल आदि का पर्याप्त इंतजाम नहीं कर पाते और ऐसे में उनके स्वास्थ्य पर भी विपरीत असर पड़ता है। जिला अस्पताल में मरीज के उपचार के लिए उनके साथ आने वाले परिजनों को धन के अभाव व अन्य किसी भी परिस्थिति में सर्दी के मौसम में रात्रि में खुले में सोने को मजबूर न होना पड़े, इसके लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर कम्बल निधि के माध्यम से नि:शुल्क कम्बल व रजाई की व्यवस्था की जाएगी।

उन्होंने कहा कि बीते दिनों मौसम का मिजाज तेजी से बदला है, बूंदी या निकट से जिला अस्पताल आने वाले मरीज व उनके परिजन तो अपने परिचितों की मदद से कम्बल रजाई की व्यवस्था कर लेते है, लेकिन दूर दराज से आने वाले तीमारदारों को दिक्कत उठानी पड़ती है। बूंदी जिला अस्पताल में नि:शुल्क कम्बल निधि शुरू होने से इसका लाभ विशेष रूप से ग्रामीण अंचल से आने वाले लोगों को मिलेगा। इससे पहले नि:शुल्क कम्बल निधि केंद्र की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में तीमारदार केंद्र पर पहुंचे। अचानक बढ़ी ठिठुरन के बीच जब नि:शुल्क कम्बल-रजाई की सुविधा मिली तो राहत की सांस ली।

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, रेड क्रॉस सोसायटी सचिव अशोक विजय, राजकुमार श्रृंगी, पूर्व सभापति महावीर मोदी, पार्षद मानस जैन, अशोक जैन, निर्मल मालव, नवीन सिंह, जितेंद्र सिंह हाडा, मोहन किराड़, दिलीप सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com