किला बगीची बस्तीवासियों को मिलेगी खारे पानी से निज़ात, साफ़-सफ़ाई में कसावट लाने के निर्देश
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-
वार्ड क्रमांक 1 बगीची बस्ति में दशकों पुरानी खारे पानी की समस्या से शीघ्र ही निजात मिलेगी इसके निर्देश नगरपालिका अध्यक्ष रेणू सुजीत गर्ग ने सीएमओ एमएस श्रीवास्तव को दिए। आपका सेवक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत नपाध्यक्ष प्रतिनिधि सुजीत गर्ग, पार्षद दल के साथ गुरुवार को वार्ड क्रमांक 1 किला में नागरिकों से समस्या जानने पहुंचे थे।
जनसमस्याओं को आमजन की सहमति से निराकरण करने जनप्रतिनिधि एवं जनता के बीच सामंजस बनाने के उद्देश्य नगर पालिका अध्यक्ष रेणु सुजीत गर्ग ने आपका सेवक आपके द्वार कार्यक्रम शुरू किया है इसकी शुरुआत वार्ड 1 किला बस्ति से की। इस अभियान के तहत अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं पार्षद दल विभिन्न वार्डों में पहुंचकर लोगों से समस्या पूछेंगे और मौके पर ही निराकरण का प्रयास करेंगे। इस क्रम में वार्ड क्रमांक एक में पार्षद आहिस्ता रजा खान, सुनील मंगल (सीडी) विष्णु पाराशर, खालिद फारुकी, टोनू गौतम के साथ वार्ड का भ्रमण करने पहुंचे नपाध्यक्ष प्रतिनिधि को वार्ड क्रमांक एक किला बस्ती में पार्षद प्रतिनिधि इमरान खान (शानू) ने बताया कि की यहां पीने के पानी की समस्या विकराल है लोगों को पीने का पानी लाने किला के नीचे गेट पर लगे सरकारी नल पर जाना पड़ता है। बगीची छेत्र में खारा पानी निकलता है। अध्यक्ष प्रतिनिधि ने पार्षद और वार्ड वासियों को भरोसा दिलाया कि इस बस्ती में मीठा पानी नल के माध्यम से घरों में पहुंचे इसके लिए किला से नीचे बोर करा कर पानी लिफ्ट कर लाना पड़े तो वह भी करेंगे। लेकिन तत्काल बस्ती वासियों को पीने के लिए मीठा पानी मिले इसके लिए उन्होंने सीएमओ श्रीवास्तव को निर्देश दिए कि नावघटा रोड पर की गई बोर से पानी लिफ्ट कर लाया जाए और वाल चेम्बर बनाकर मीठा पानी अलग-अलग शिफ्टों में सप्लाई किया जाए ताकि लोगों को पाने के लिए परिवहन ना करना पड़े। इस दौरान उन्होंने नागरिकों द्वारा बताए गए टूट-फूट के कामों को जोनल वर्क पर कराने के निर्देश दिए सीएमओ को देते हुए एचओ सत्यभानु जाटव को निर्देशित किया कि सफाई कर्मचारी सुबह-शाम वार्ड में सफाई करने आए जो कर्मचारी सफाई करने नहीं आते हैं उनकी शिकायत सीएमओ को करें कचरा गाड़ी डोर टू डोर कलेक्शन करने नियमित रूप से आए, इसका विशेष ध्यान रखा जाय। इस दौरान अध्यक्ष प्रतिनिधि ने नागरिकों से अपील की कि वह अपनी समस्याएं वार्ड पार्षद को बताए वार्ड पार्षद के माध्यम से मिली समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाएगा। मेरी परिषद जात-पात, धर्म-भेद किए बिना दलगत भावना से ऊपर उठकर विकास करेगी। हमारा उद्देश्य शहर का समुचित विकास है जो आवश्यकता वाले वार्ड है वहां पहले विकास पहुंचे यही हमारा प्रयास रहेगा।