आमरण अनशन पर बैठे बीज निगम के पूर्व निदेशक चर्मेश शर्मा को पुलिस ने जबरदस्ती उठाया,अनशन स्थल पर मचा हंगामा
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-राजकीय शिक्षक मनीष मीणा हत्याकाण्ड में न्याय की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक पीसीसी सदस्य चर्मेश शर्मा को रविवार को जिला प्रशासन व पुलिस ने जिला कलेक्ट्रेट अनशन स्थल से जबरदस्ती उठाकर चिकित्सालय में भर्ती करवा दिया।इससे अनशन स्थल पर जोरदार हंगामा मच गया।
पुलिस आयी और जबरदस्ती उठाकर ले गयी
रविवार को अनशनकारियों के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद अचानक तहसीलदार व कोतवाली थानाधिकारी जाप्ते के साथ अनशन स्थल पर पहुंचे और चार दिन से आमरण अनशन पर बैठे राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक चर्मेश शर्मा को उनके गिरते हुए स्वास्थ्य का हवाला देकर चिकित्सालय में भर्ती होने के लिये कहा।शर्मा ने स्व.मनीष मीणा के पीड़ित परिवार को न्याय मिलने तक अनशन स्थल पर ही डटे रहने की बात कही।इसके बाद शर्मा को पुलिसकर्मियों ने अनशन स्थल से खेंचकर जबरदस्ती उठा लिया और खेंचकर पुलिस की गाड़ी में बैठाकर चिकित्सालय ले गये।इससे अनशन स्थल पर जोरदार हंगामा मच गया।इससे पहले बूंदी एसडीएम एच डी सिंह व पुलिस उपाधीक्षक अरुण कुमार ने भी अनशन स्थल पर आकर शर्मा से वार्ता की थी।
शुगर लेवल 45 रह गया वजन में 7 किलो की गिरावट
प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार मनीष मीणा हत्याकांड में न्याय की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक चर्मेश शर्मा के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आ रही थी।चार दिन के अनशन में रविवार को स्वास्थ्य परीक्षण में उनका शुगर लेवल 45 ही रह गया था वहीं चार दिन में 7 किलो वजन कम हो गया था।उनकी बॉडी में कीटोन आने लगे थे।जिसके बाद उनका जीवन बचाने के लिये उन्हें चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है।
7 अनशनकारी चिकित्सालय में भर्ती
मनीष मीणा हत्याकांड में न्याय की मांग को लेकर 19 अनशनकारियों का आमरण अनशन रविवार को चौथे दिन भी जारी है।राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक चर्मेश शर्मा,स्व.मनीष मीणा की माँ गायत्री बाई,पिता रामलक्ष्मण मीणा, हरिओम मीणा,समाजसेवी डॉ किशनलाल मीणा,टोनू मीणा व बच्ची बाई मीणा 7 अनशनकारी चिकित्सालय में भर्ती है। वहीं जिला कलेक्ट्रेट पर मीणा समाज के संरक्षक आनंदीलाल मीणा, ग्रामीण छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष लोकेश मीणा,उलेड़ा के पूर्व सरपंच किशनलाल सैनी,पूर्व सरपंच नेमीचन्द वर्मा,नया गांव उपसरपंच मदनलाल गुर्जर,ग्रामीण छात्र नेता नीरज मीणा करजुना, समाजसेवी पप्पूलाल मीणा,धन्नालाल मीणा,सोहनलाल मीणा, रामदेव मीणा,हजारी बाई,मीरा बाई चौथै दिन भी आमरण अनशन पर बैठे हुये है।
समाधान में जुटे जिलाध्यक्ष
मीणा समाज के जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा जनप्रतिनिधियों से संवाद कर मनीष मीणा के पीड़ित परिवार की सहायता के साथ आंदोलन के समाधान में जुटे हुये है। मीणा समाज के संरक्षक आनंदीलाल मीणा ने कहां की अनशनकारियों की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है राज्य सरकार व प्रशासन को मनीष मीणा के पीड़ित परिवार की सहायता के लिये शीघ्र कार्यवाही करनी चाहिये।
समर्थन में ये पहुंचे
रविवार को आंदोलन के समर्थन में मीणा समाज के जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा,पूर्व तहसीलदार रामकरण मीणा,पूर्व पालिकाध्यक्ष भगवान लाड़ला,ओबीसी कांग्रेस के प्रदेश महासचिव जगरुप सिंह रंधावा,बूंदी प्रधान प्रतिनिधि सत्यनारायण मीणा,युवा स्टेट कॉर्डिनेटर कमल सुमन,पीसीसी सदस्य सत्येश शर्मा, एडवोकेट हेमराज मीणा नाडाहेत,एडवोकेट देवराज मीणा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष चेतराम मीणा,पूर्व ग्रामीण जिलाध्यक्ष जयप्रकाश मीणा,ब्राह्मण महासभा के युवा जिलाध्यक्ष विकास सनाढ्य,पीयूष शर्मा गुल्लू, पार्षद अंकित बूलीवाल,केशवरायपाटन के पूर्व पार्षद पंकज पाण्डे,गुरुतेज सिंह रंधावा,एडवोकेट महादेव मीणा, एडवोकेट अजय सिंह मीणा, लेखराज मीणा मेहरामपुरा, सुखपाल मीणा ,बाबूलाल मीणा,अमन राठौर, बुद्धिलाल मीणा, प्रकाश मीणा, हुकुमचंद मीणा, रामेश्वर मीणा, खुशीराम मीणा, किशनगोपाल मीणा, मोहम्मद रफीक, बुंदु पठान, विनोद आमली, हिमांशु मीणा, सोनू मीणा, छोटू लाल मीणा, छीतरलाल मीणा, रतिराम मीणा,सुरेश मीणा मेहरामपुर,कन्हैयालाल मेघवाल, हरीश कुमार मेघवाल,देवीलाल मेघवाल,महादेव मेघवाल आदि अनशन स्थल पर पहुंचे।