ताजातरीनराजस्थान

वन एवं वन्यजीव संरक्षण में ग्रीन आर्मी के सहयोगी बनेंगे वन मित्र

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-जिले में वनों की सुरक्षा में लगी ग्रीन आर्मी को अब वन मित्रों का भी साथ मिल गया है। विभाग ने जिले के जंगलों के आसपास के 73 युवाओं को वन मित्र के पद पर नियुक्ति देकर किट वितरित कर दिए है। वनों एवं वन्यजीवों, संरक्षण तथा स्थानीय स्तर पर पौधारोपण आदि कार्यों में सहयोग के लिए मुख्यमंत्री ने बजट सत्र 2024-25 में वन मित्र योजना लागू करने की घोषणा की थी। इसके तहत जिले में 73 वन मित्रों का चयन कर उन्हें किट वितरित किए जा रहे हैं। इसमें पर्यावरण संरक्षण में रुचि रखने वाले और वन्यजीव संरक्षण में स्वेच्छिक योगदान देने वाले स्थानीय लोगों का चयन कर वन मित्र बनाया गया है। उम्मीद है कि जिले में वन मित्रों के चयन से ग्रामीण क्षेत्रों में वन एवं वन्यजीव संरक्षक को बल मिलेगा तथा विभाग को जमीनी स्तर पर सहयोग मिलेगा।

सबसे ज्यादा हिंडोली को मिले वन मित्र

प्रादेशिक वन मंडल के उपवन संरक्षक कार्यालय द्वारा जारी 73 वन मित्रों की चयन सूची में हिंडोली रेंज में सर्वाधिक 37 वन मित्रों का चयन किया गया है। इसी प्रकार बूंदी रेंज में 12, नैनवां व डाबी रेंज में 10-10 तथा केशोरायपाटन रेंज में 4 वन मित्र बनाए गए हैं। वन क्षेत्र के विस्तार एवं प्राप्त आवेदनों के आधार पर यह नियुक्तियां की गई है। वन मित्रों को स्वेच्छिक स्वयंसेवक के रूप में लगाया गया है जिन्हें ट्रेक सूट, जूते, पानी की बोतल, टोर्च, प्राथमिक उपचार सामग्री व बैग दिया गया है।

वानिकी को मिलेगा बढ़ावा, बढ़ेगा वनों का संरक्षण
राज्य में वन संरक्षण एवं पौधारोपण को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई वन मित्र योजना से स्थानीय स्तर पर वनों एवं वन्यजीवों का संरक्षण प्रभावी ढंग से हो सकेगा। मानसून के दौरान हर ग्राम पंचायत स्तर पर सार्वजनिक गैर वन भूमि पर पौधारोपण की जिम्मेदारी भी इन्ही वन मित्रों की होगी। पौधारोपण व उनकी सुरक्षा के लिए वन मित्रों को मानदेय देने की भी योजना है लेकिन अभी तक इस संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश नहीं मिले हैं।
इनका कहना है
जिले के रेंज कार्यालयों से प्राप्त आवेदनों के आधार पर वन मित्रों का चयन किया गया है और किट वितरित कर दिए हैं। वन मित्रों का वन एवं वन्यजीव संरक्षण में सहयोग लिया जाएगा। वन मित्रों को राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं प्रदान की जाएगी।
देवेंद्र सिंह भाटी
उपवन संरक्षक, बूंदी