खेलताजातरीनराजस्थान

फुटबॉल खिलाड़ी अर्सलान ने बढ़ाया बून्दी का गौरव

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-हैदराबाद में आयोजित संतोष ट्रॉफी 2024 मैं राजस्थान फुटबॉल टीम में चयनित खिलाड़ी बूंदी के अर्सलान हुसैन का आज बूंदी वापसी पर खेल संकुल मैदान पर जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष  सत्येश शर्मा ने अभिनंदन किया।
इस अवसर पर खेल अधिकारी हर्षवर्धन सिंह एवं सुरेंद्र सिंह पार्षद टीकम  जैन पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक जैन ने गुलदस्ता एवं  माला पहना कर स्वागत एवं हौसला अफजाई की। जिला फुटबॉल संघ के सचिव  फजलुद्दीन लोहार ने सभी महानुभावों का स्वागत किया l फुटबॉल कोच वकार अहमद आरिफ भाई, करन व बडी  संख्या मे जूनियर फुटबॉल खिलाड़ी मौजूद थे।