सबसे पहले मतदान, बाद में जलपान- रामजीशरण राय
जिला प्रशासन के निर्देशन में स्वैच्छिक संगठनों के माध्यम से जागरूकता अभियान के अंतर्गत जागरूकता सभा आयोजित
गुलियापुरा में मतदान करने की सामूहिक शपथ दिलाई
दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>>>> लोकतंत्र को मजबूत करने हेतु मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशन में “स्वीप” मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वदेश नवांकुर संस्था, मेन्टर यूथ क्लब, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सेमई एवं सीतापुर के संयुक्त तत्वावधान में संचालित गतिविधियों की श्रृंखला में आंगनवाड़ी केंद्र गुलियापुरा में मतदाता जागरूकता सभा मताधिकार के प्रति आमजन को प्रेरित करते हुए अधिक से अधिक निर्भीक, निडर, बिना लोभ लालच के मतदान करने की बलवीर पाँचाल व अशोककुमार शाक्य ने संयुक्त रूप से सामूहिक शपथ दिलाई गई।
लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपने मताधिकार का उपयोग करें एवं पहले मतदान बाद में जलपान के नारे संस्था प्रमुख, वरिष्ठ समाजसेवी रामजीशरण राय ने लगवाए। साथ उन्होंने मताधिकार की महत्ता व उपयोगिता के बारे में जनसामान्य को जागरूक किया।
इस अवसर पर ग्रामीणों में नंदकिशोर कुशवाहा, बलवीर कुशवाहा, बीएलओ कमलेश चौहान, श्रीमती गीता राजपूत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका भारती, छोटेलाल कुशवाहा, नरेंद्र कुशवाहा, बानसिंह कुशवाहा, श्रीमती अनिता कुशवाहा, रति बाई कुशवाहा, महादेवी कुशवाहा, कमलावती कुशवाहा, विमला कुशवाहा, जानकी कुशवाहा रामप्यारी, धनवंती कुशवाहा आदि सम्मिलित रहीं।
स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित मतदान जागरूकता सभा में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सेंमई के बलवीर पाँचाल, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के आयुष राय, शिवा राय, मेन्टर यूथ क्लब के अशोककुमार शाक्य, प्रीति शिवहरे व एसआरबी के ब्रजेन्द्र कुमार, मोहिनी परिहार की सराहनीय भूमिका रही। उक्त जानकारी स्वदेश नवांकुर संस्था समन्वयक पीयूष राय ने दी।