ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

माईक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण संपन्न

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>विधानसभा निर्वाचन के तहत मतदान केन्द्रों पर नियुक्त होने वाले माईक्रो आब्जर्वर को उनके दायित्व एवं कर्तव्यों के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। शासकीय महाविद्यालय श्योपुर में आयोजित प्रशिक्षण का श्योपुर विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक श्री बाबू ए एवं विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक पीसी किशन द्वारा निरीक्षण किया गया एवं महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।
सामान्य प्रेक्षक श्री बाबू ए एवं श्री पीसी किशन द्वारा प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए कहा गया कि माईक्रो आब्जर्वर प्रत्यक्ष रूप से सामान्य प्रेक्षक के मार्गदर्शन में कार्य करेंगे, माईक्रो आब्जर्वर द्वारा मतदान समाप्ति पर निर्धारित प्रपत्र में मतदान केन्द्र की, मतदान दिवस की पूरी गतिविधियो की रिपोर्ट प्रस्तुत की जायेगी। माईक्रो आब्जर्वर मतदान केन्द्र की तैयारियों का सजगता से अवलोकन करेंगे। उन्हें यह देखना है कि चुनाव प्रक्रिया स्वतंत्र पूर्वक एवं निष्पक्ष रूप से संपादित हो रही है। इसके साथ ही उन्हें मतदान प्रक्रिया के तहत मतदान दलो द्वारा संपन्न कराई जा रही कार्यवाही का अवलोकन करना है तथा यह सुनिश्चित करना है कि आयोग के निर्देशो के अनुरूप सभी कार्यवाहियां सुचारू रूप से सुनिश्चित की जा रही है। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर्स के रूप में प्रोफेसर डॉ ओपी शर्मा एवं सुशील दुबे आदि उपस्थित थे।