बिहार

इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स यूनियन बिहार चैप्टर की पहली बैठक संपन्न

पटना.Desk/ @www.rubarunews.com- इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स यूनियन (IHRU)बिहार चैप्टर की पहली बैठक सम्पन्न हुयी। मानवाधिकार के क्षेत्र से सम्बद्ध इस संस्था का सृजन श्री संदीप स्नेह ने किया है। इसके अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय कार्यालय क्रमश: लंदन, नई दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश, बंगलोर, झारखंड, सिक्किम और त्रिपुरामें पहले से मौजूद हैं। आज बिहार चैप्टर के तत्वावधान में पटना कार्यालय की नींव पड़ी। इस समारोह में अनेक गणमान्य अतिथियों एवं विद्वान अधिवक्ताओं ने शिरकत की जिन्हें राष्ट्रीय ध्वज एवं स्मृति-चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्राध्यापिका एवं दूरदर्शन की उदघोषिका शगुफ्ता यास्मीन, समाजसेविका एवं बिहार सरकार द्वारा सम्मानित शिक्षिका डॉ. नम्रता आनंद, विद्वान अधिवक्ता शांतनु कुमार, यूएनआई के उप संपादक प्रेम कुमार, समाजसेवी राजेश कुमार डबलू एवं संजीव कर्ण ने आपने विचार व्यक्त किए।
संस्थापक संदीप स्नेह ने स्वागत भाषण मे संस्थान के उद्देश्यों एवं कार्य क्रम की चर्चा की तथा बिहार मे हाशिये पर पड़े युवाओं और महिलाओं के लिए रोजगार संबंधित कार्यक्रम के संचालन हेतु मदद करने व तकनीकी सहयोग की बात की। संस्था के विधि प्रकोष्ठ के संयोजक श्वेतकेतु ने धन्यवाद ज्ञापित किया। उपस्थित लोगों में पटना उच्च न्यायालय के विद्वान अधिवक्तागण यथा सूर्यप्रकाश शर्मा तथा प्रियदर्शी मातृशरण भी उपस्थित थे जिन्होंने मानवधिकार से संबंधित जागरुकता को बढ़ाने मे सहयोग देने को कहा।