मध्य प्रदेशश्योपुर

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर में 111 यूनिट ब्लड जुटाया

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-रक्तवीर युवा टीम द्वारा स्वतंत्रता दिवस व रामअवतार मीणा के 43 वें जन्म दिवस के उपलक्ष में जिले के ग्राम प्रेमसर में प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया शिविर में गांव व आसपास के क्षेत्र के युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और 5 घंटे में 111 यूनिट ब्लड जुटाया एकत्रित रक्त श्योपुर व कोटा ब्लड बैंक में जरूरतमंद लोगों के जीवन दायक के रूप में उपयोग में लाया जाएगा मानव सेवार्थ के लिए स्वैच्छिक रक्तदान किया और रक्तदानीयो को पुष्पाहार पहनाकर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया खास बात यह रही कि वर्तमान महिला सरपंच चिरौंजी बाई पूर्व सरपंच राममुकेश मीणा दोनों ने शिविर में पहुंचकर प्रथम बार रक्तदान किया यह जानकारी देते हुए युवा समाजसेवी रामअवतार मीणा ने बताया कि वर्तमान सरपंच उनकी भाभी मां है और कहा कि यह उन महिलाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत है जो स्वयं तो रक्तदान नहीं करती लेकिन अपने बच्चों को भी नहीं करने देती
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सरपंच हरीमोहन , राममुकेश  (राजाबाबू), प्रेमशंकर ,कमल जी,रामबलवान , जैन साहब,सुरेंद्र  हलगावडा, अरुण ओसवाल,महावीर गुप्ता, ओपी सिकरवार
रक्तवीर युवा टीम के सदस्य दीनू परसावत,नंदू बांडीखेड़ा, चंद्रशेखर मीणा,महावीर प्रजापति,शिव शर्मा,
सहयोगी के रुप में दुलीचंद ,मनोज मीणा ,नरेंद्र मीणा , रामेश्वर मीणा, रामभरत ज्वासा, सत्यनारायन मीणा, विनोद मीणा, रामभरत मीणा,धरासिंह मीणा,श्याम मीणा,मोहर सिंह जी,रामलखन मीणा जी,रामरूप मीणा,बंटी मीणा,ललित नागर, विवेक भारद्वाज ,धर्मसिंह चोधरी, परवीन मीणा, संजय,मोनू विट्ठलपुर, लवकुश दांतरदा, मनोज मीणा,रामबलवान नागदा, हनुमान जेदा,किरु मीणा, ओपी धानोद,हनुमान मुंडला,मलखान मीणा,सोनू मीणा आदि ग्रामीण लोग उपस्थित रहे