क्राइमताजातरीनराजस्थान

होटल में फाइनेंस कर्मी की पीट-पीट कर हत्या

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-सदर थाना क्षेत्र में बीती रात रामगंज बालाजी नेशनल हाईवे स्थित वेलकम होटल में पैसो की लेनदेन को लेकर हुए विवाद में होटल कर्मियों ने एक युवक को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।
सदर थानाधिकारी रमेश आर्य ने बताया कि मारपीट के बाद घायल युवक को कोटा अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। आर्य ने बताया कि मृतक कोटा प्रेम नगर निवासी नितिन पुत्र ओम प्रकाश खटीक अपने तीन अन्य दोस्तो के साथ कार से रात 1 बजे बून्दी आए थे। वह सब खाना खाने के लिए वेलकम होटल गए। खाना खाने के बाद जब नितिन बिल देने गया तो उसे लगा को होटल कर्मी खाने का अधिक पैसे ले रहा है। उसने मैनेजर को टोका की वह रात के समय अधिक वसूली ना करे जो वाजिब पैसा है यह ले। इस बात को लेकर होटल कर्मियों और नितिन के बीच बहस हो गई।
नितिन के दोस्तों ने बताया कि होटल कर्मी नितिन के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगे। उन्होंने नितिन को इतनी बुरी तरह से पीटा की वह मूर्छित हो गया। उसे हम कार में लेकर कोटा अस्पताल आए, जहा उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि होटल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। ताकि घटना की पूरी जानकारी मिल सके। पुलिस ने कुछ लोगों को डिटेन कर पुछताछ शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों कि रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।