ताजातरीनराजस्थान

देशी विदेशी पर्यटकों को बूंदी पर्यटन स्थलों की जानकारी देगी महिला गाइड

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>आशापुरा माताजी ट्रस्ट के मोती महल कार्यालय के अवसर पर अलवर युवराज मानवेन्द्र सिंह ने राजपरिवार की संपतियो मे तैनात प्रशिक्षक गाईडो को लाइसेंस प्रदान किये। इसके साथ ही हाड़ौती के पर्यटन को पहली महिला गाइड भी मिल गई, जिससे पर्यटन स्थलों पर घूमने आने वाली महिला पर्यटकों को भी महिला गाइड मिलने से पर्यटन स्थलों का दीदार करने में सहूलियत मिलेगी।
इस दौरान अलवर युवराज मानवेन्द्र प्रताप सिंह तथा महाराव राजा वंशवर्धन सिंह ने गढ पेलेस मे तैनात प्रशिक्षित गाइड हेमलता पंवार को लाइसेंस प्रदान किया। फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने वाली हेमलता वर्तमान में बूंदी के गढ मे अपनी सेवाएं दे रही है। लाइसेंस प्रदान करते वक्त युवराज मानवेन्द्र ने महिला गाइड से उनके अनुभवों के बारे मे विस्तार से चर्चा की। वहीं युवराज मानवेन्द्र ने राजपरिवार की संपत्ति में कार्यरत हाड़ौती गाईड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह, अश्वनी शर्मा, जोगेन्द्र सिंह, अमन शर्मा, कमल हाडा, संदीप शर्मा, जयप्रकाश जैन, महिला गाईड हेमलता पंवार सहित एक दर्जन प्रशिक्षित गाइड को भी लाइसेंस प्रदान कर बूंदी रियासत की संपत्ति की विस्तृत जानकारी देशी विदेशी पर्यटकों तक पहुंचाने के निर्देश दिये।