मध्य प्रदेश

गौसेवकों एवं समाजसेवियों की प्रशासन के साथ बैठक की गौवंशो की रक्षा की मांग

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> गौ सेवकों समाजसेवियों एवं गोहद प्रशासन की सामूहिक बैठक संपन्न हुई प्रशासन की तरफ से नगर पालिका मुख्य अधिकारी सतीश कुमार दुबे उपस्थित रहे। गौसेवकों ने बताया कि गोहद नगर में गायों की समस्या विकराल रूप ले चुकीं है जहाँ एक तरफ सरकार द्वारा गायों को राष्ट्रीय पशु घोषणा करने की तैयारी की जा रही है वही गोहद नगर में गायों की  स्थिति अत्यधिक दयनीय हो गई है। दुर्घटना, भूख एवं बीमारी से सडको पर गायों की मरने की बात एक आम बात हो चुकी है  गौसेवकों द्वारा लगातार तीन बरसों से गायों की सुरक्षा की मांग की जा रही है परन्तु प्रशासन इस और बिलकुल भी ध्यान नही दे रहा है इसलिए आज गौसेवकों एवं समाजसेवियो ने मिलकर सीएमओ साहब से अनुरोध किया है कि वह जल्द से जल्द गायों के लिए एक रखरखाव एवं खान पान की व्यवस्था करें जहाँ पर गायों को सुरक्षित रखा जा सकें अन्यथा हम एक बड़ा आन्दोलन करने के लिए विवश होगें जिस पर पूरी जिम्मेदारी गोहद प्रशासन की होगी। बैठक में नगर पालिका अधिकारी द्वारा सभी को पूर्ण आश्वासन दिया गया कि हम  वरिष्ठ अधिकारियों से बात करके जल्द ही गायों के लिए कोई उपाय  अवश्य निकालेंगे।

इस मौके पर  गोहद नगर के वरिष्ठ समाजसेवी नाथूराम अग्रवाल, संजय झा, शैलेंद्र सोनी जी, कालीचरण शुक्ला, एडवोकेट प्रवीण गुप्ता,  रामनिवास रजक, रामदास भटनागर, कृष्ण प्रताप तोमर, करू पटेल, प्रशांत श्रीवास्तव, जितिन तोमर, सौरभ गुर्जर, आनन्द भटेले, अरुण गुर्जर, सूरज वर्मा, सौरभ मुदगल, जीतू मोर्य, रोहित माझी, राहुल गुर्जर, आदित्य चौहान, कुलदीप गुर्जर आदि उपस्थित रहें।