दरा घाटी में रोज लग रहा जाम, मरीज की जान पर आफत बनना हुआ आम – नायक
बूंदी.KrishnakanatRathore/ @www.rubarunews.com>> एनएच 52 पर दरा घाटी में एलिवेटेड रोड बनाने और डाटा मोखा के पास एक और अंडरपास बनाने की मांग लेकर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश नायक के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने एनएचएआई के ईई नरेश चौधरी को ज्ञापन सौंपा। नायक ने बताया कि कोटा से मध्यप्रदेश तक जाने वाले एनएच 52 पर स्थित दरा घाटी में अक्सर जाम के हालत बने रहते है जिससे कभी पांच पांच घंटे तो कभी पूरी रात आवाजाही बंद हो जाती है इससे किसानों और आमजनता को यात्रा में देरी के साथ इलाज कराने आने वाले मरीजों की जान पर भी आफत बनी रहती है।इसलिए दरा घाटी में एलिवेटेड रोड के साथ साथ डाटा मौखा के पास रेल लाइन पर एक और अंडर पास बनना चाहिए जिससे अक्सर लगने वाले जाम से राहत मिले। भाजपा नेता सुनील प्रजापति और आलोक गोयल ने बताया कि कोटा से झालावाड़ जाने में एक घंटा लगता है पर जाम के कारण कई बार यह समय पूरी रात में परिवर्तित हो जाता है और एलिवेट रोड और रेलवे अंडरपास बनने से दरा क्षेत्र से प्रतिदिन गुजरने वाले हजारों लोगो को राहत मिलेगी। नायक ने बताया कि ईई नरेश चौधरी ने जल्द ही एलिवेटेड रोड और अंदरपास बनाने के संदर्भ में कार्यवाही करने का सकारात्मक आश्वासन दिया है। इस अवसर पर धवन द्वाला, मनु प्रताप,नरेंद्र पुरी ,लोकेश गुप्ता,,कमल गुर्जर, हरीश नायक,विश्वनाथ नामा आदि उपस्थित रहे।