ताजातरीनराजस्थान

बाल विवाह एवं बाल संरक्षण के प्रति समाज का हर तबका हो रहा है जागरूक – सरपंच बसोली  

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग, चाइल्ड हेल्पलाइन  बूंदी द्वारा बाल विवाह व बाल श्रम रोकथाम और बाल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु सहायक निदेशक हुकमचंद जाजोरिया के निर्देशानुसार ग्रामीण ,ओर ग्राम पंचायत स्तर तक  कार्यक्रम आयोजित करवाए जा रहे हैं इस दौरान ग्राम पंचायत बसोली में बच्चों और ग्रामीणों के साथ बाल विवाह रोकथाम को लेकर जागरूकता कार्यक्रम किया गया।
ग्राम पंचायत बसोली सरपंच महावीर राठौर ने बताया कि बाल विवाह एक सामाजिक कुरीति है उसको रोकना समाज के हर समाज की जिम्मेदारी है और वर्तमान में विभाग द्वारा गांव गांव में करवाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम और सघन प्रचार- प्रसार से लोगों में जागरूकता पैदा हुई है और बाल विवाह की संख्या में कमी आ रही है और ग्राम पंचायत बसौली से संबंधित गांव के ग्रामीणों से अपील की अपनी सक्रिय सहयोग से  बाल विवाह की रोकथाम के लिए सामूहिक प्रयास कर सकते हैं।
जिला बाल संरक्षण इकाई बूंदी से संरक्षण अधिकारी गोविंद कुमार गौतम ने बताया की विभाग द्वारा बसोली ग्राम पंचायत के संबधित थाना ,राजकीय विद्यालय ,ओर और सार्वजनिक स्थलों पर  बाल विवाह रोकथाम, बाल नशा मुक्ति , पोक्सो , के पोस्टर चस्पा करवा कर  ग्राम पंचायत बसोली में और ग्रामीणों को कि बाल विवाह एक गंभीर सामाजिक समस्या है, जिसका दुष्प्रभाव बच्चों के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास पर पड़ता है। ओडब्लू दीपिका वशिष्ठ, ने बाल विवाह के खतरे, बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए आवश्यक उपायों, बालिका शिक्षा प्रोत्साहन, बाल विवाह मुक्त व यस टू स्कूल अभियान पर विस्तृत चर्चा की। चाइल्ड हेल्पलाइन से काउंसलर परिता शर्मा और कैसे वर्कर मुकेश गोस्वामी द्वारा स्कूली बच्चों को 1098 हेल्पलाइन नंबर की जानकारी और बच्चों के संरक्षण को लेकर जागरूक किया गया।