ताजातरीनराजस्थान

जब से गुरु दर्श मिला मन ये मेरा खिला खिला

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>शहर के चौगान जैन मंदिर में गणनी आर्यिका 105 सत्यममति माताजी एवं हेमश्री माता के सानिध्य में गुरु पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया।
अपने संबोधन में आर्यिका माता जी ने अपने प्रवचन में गुरु की महिमा के बारे में बताते हुए कहा कि जीवन में गुरु से बढ़ कर कोई नहीं है। इस दौरान महिला पुरुषों ने गुरु मां तू कितनी अच्छी है कितनी भोली है प्यारी है और मां… पंखिड़ा हो पंखिड़ा पावा गढ़ में… जब से गुरु दर्श मिला मन ये मेरा खिला खिला… सरीखे भजनों पर नृत्य करते हुए अय ओर शास्त भेंट किया गया। बाल ब्रह्मचारणीनी प्रीति दीदी के संगीतमय भजनों पर सभी झूम उठे।
चतुर्मास महोत्सव समिति के संयोजक दीपक गंगवाल व उप संयोजक छुट्टन बाकलीवाल ने बताया कि इस मौके पर आर्यिका माता के पाद प्रक्षालन निर्मल कुमार सुरेन्द्र कुमार सोनी परिवार, शास्त्र भेंट नरेश कुमार रमेश कुमार गंगवाल परिवार, आर्यिका सत्यमति माता को वस्व भेंट निर्मल कुमार सुरेन्द्र कुमार सोनी परिवार, चंद्रप्रकाश एवं ललित कुमार सोनी एवं हेमश्री माता को कियान बाकलीवाल विनोद बड़ा बोहरा परिवार को मिला। मंगलाचरण बीना नौसंदा ने तथा स्वागत गीत महिला मंडल अध्यक्ष चंद्रेश छाबड़ा व मंत्री कनक पाटनी ने किया। कार्यक्रम का संचालन समाज अध्यक्ष संतोष पाटनी ने किया और आभार मंत्री योगेंद्र कासलीवाल ने जताया।