ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

त्रुटिपूर्ण बिजली बिल को रिवाइज्ड किया

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com- बिजली बिल का मामला संज्ञान में आने के उपरांत दिये गये निर्देशो के क्रम में उपभोक्ता  रामराज मीणा निवासी भोगिका दांतरदा को त्रुटिपूर्ण बिजली बिल में सुधार करते हुए 7 हजार 784 रूपये का रिवाइज्ड बिल प्रदान किया गया है।
महाप्रबंधक विधुत वितरण कंपनी श्री पाटीदार ने बताया कि उपभोक्ता को मौके पर पाये गये वास्तविक भार 17 एचपी के अनुसार संशोधित बिल 7 हजार 784 रूपये दिनांक 30 अक्टूबर 2025 को जारी कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में उक्त उपभोक्ता को 3 करोड 94 लाख रूपये की राशि का बिल प्रदाय करने संबंधी मामला संज्ञान में आया था, जिसमें सुधार करते हुए रिवाईज्ड बिल जारी करने की कार्यवाही की गई है।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com