मध्य प्रदेश

सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ गोविन्द सिंह मुख्य समारोह में फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज

भिण्ड.desk/@www.rubarunews.com>> सहकारिता, संसदीय कार्य एवं सामान्य प्रशासन विभाग के मंत्री डॉ गोविन्द सिंह के मुख्य आतिथ्य में गौरवशाली गणतंत्र दिवस-26 जनवरी 2020 का जिला स्तरीय मुख्य समारोह स्थानीय पुलिस परेड ग्राउण्ड भिण्ड के मैदान पर हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया जाएगा। मंत्री डॉ गोविन्द सिंह मुख्य समारोह में प्रात:9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। मुख्य अतिथि एवं सहकारिता, संसदीय कार्य एवं सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ गोविन्द सिंह 26 जनवरी-गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके उपरांत ही राष्ट्रगान होगा। मुख्य अतिथि द्वारा आयोजित परेड का निरीक्षण के बाद मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन करेंगे। इसके बाद मार्च पास्ट होगा। इसके उपरांत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीद सेनानियों के परिवारों का सम्मान किया जाएगा।

26-जनवरी गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में विभिन्न विभागों के माध्यम से तैयार की गई मनोहारी एवं आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद परेड, झांकी, सांस्कृतिक कार्यक्रम और उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को पुरूष्कार प्रदान किया जाएगा। सहकारिता, संसदीय कार्य एवं सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ गोविन्द सिंह गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के बाद जिला मुख्यालय स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय एसएएफ भिण्ड पर स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ मध्यान्ह भोजन में हिस्सा लेंगे। साथ ही सुरूचि भोज छात्र-छात्राओं के साथ करेंगे। गणतंत्र दिवस-26 जनवरी के जिला स्तरीय मुख्य समारोह की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। कलेक्टर छोटेसिंह एवं पुलिस अधीक्षक रूडोल्फ अल्वारेस ने मुख्य समारोह की तैयारियों को आज अंतिम रूप दिया।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com