एमएसएमई पर सशक्तिकरण कार्यशाला का आयोजन
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में जिले में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के सशक्तिकरण और उनकी प्रतिस्पर्धात्मकता क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। रेज़िंग एंड एक्सलेरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस स्कीम के अंतर्गत स्टेट नोडल एजेंसी मध्य प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में उद्योगों को अधिक कुशलतापूर्वक संचालन करने सहित गुणवत्तायुक्त और प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता बढाने के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
कार्यशाला की शुरुआत जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, श्योपुर के सहायक प्रबंधक नवल किशोर के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने रैम्प योजना की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए स्थानीय उद्यमियों को इस योजना के लाभों से अवगत कराया तथा उपस्थित उद्यमियों को रैम्प कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित होने वाले एक्सपोज़र विजिट, कौशल विकास कार्यक्रमों और अन्य एमएसएमई सशक्तिकरण की पहल और प्रयासो में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
भारतीय गुणवत्ता परिषद के विशेषज्ञ राजीव दलेला ने ज़ेड योजना पर विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने ज़ेड प्रमाणन के लाभों, प्रक्रिया और उद्योगों को मिलने वाली सहायता से अवगत कराया। इसके साथ ही कार्यशाला में एमएसएमई कॉम्पटीटिव लीन स्कीम पर भी सत्र आयोजित किया गया, जिसमें बताया गया कि उक्त योजना को अपनाकर उद्यमी अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ा सकते हैं, लागत कम कर सकते हैं और दक्षता में सुधार कर सकते हैं, जिससे उनका व्यवसाय अधिक लाभदायक बन सके।
इस कार्यशाला में श्योपुर जिले के विभिन्न एमएसमएई उद्यमियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और ज़ेड एवं लीन स्कीम में गहरी रुचि दिखाई। उपस्थित उद्योगपतियों ने अन्य उद्यमियों को भी इन योजनाओं से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, श्योपुर के अधिकारियों और उद्योग विशेषज्ञों ने इस कार्यशाला को एमएसएमई क्षेत्र के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया है।