आम मुद्देदतियामध्य प्रदेशराजनीति

बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा रैली भानू सहाय के नेतृत्व में सम्पन्न

दतिया @rubarunews.com>>>>>>>> बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा अध्यक्ष भानू सहाय के नेतृत्व में झांसी से दतिया वाया बालाजी मोटर साईकल रैली का आयोजन किया गया। सेकड़ो की संख्या में बुन्देली योद्धा अपनी अपनी मोटर साईकल पर सवार होकर *प्रधानमंत्री वादा निभाओ* *बुन्देलखंड को राज्य बनाओ* *ओरछा को राजधानी बनाओ* के नारे के साथ गांधी पार्क से प्रारंभ होकर कालीमाई, ओरछा गेट, गंज, बड़ा बाजार, मानिक चौक, सराफा बाजार, उन्नाव गेट होते हुए भोजला पहंचे जहाँ बड़ी संख्या उपस्थित लोगों ने रैली का स्वागत किया।

मोटर साईकल रैली जब मध्यप्रदेश की सीमा उन्नाव- बालाजी पहुंची तो बड़ी संख्या में मोटर साईकलो का जुड़ना प्रारम्भ हो गया। परासरी, ललउआ, सेरस, राजपुर, खैरी से दतिया पहुचते-पहुचते रैली रेला के रूप में परिवर्तित हो गई।


दतिया ने बुन्देलखंड राज्य की मांग को लेकर इतनी बड़ी रैली पहली बार देखी है। दतिया कॉलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी के माध्यम से दिया गया। ज्ञापन में कहा गया कि गत लोकसभा चुनाव में केन्द्रीय मन्त्री सुश्री उमाभारती जी ने मा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं तत्कालीन गृह मंत्री मा.राजनाथसिंह जी मंच से बुंदेलखंड वासियो से वादा किया था कि तीन साल के भीतर बुंदेलखंड राज्य निर्माण करा दिया जाएगा।उन्होंने कहा था कि बुन्देलखण्ड राज्य बनने से यहाँ रामराज्य की स्थापना होगी क्योकि ओरछा में विराजै रामराजा सरकार हमारे राजा होंगे। उनके वादे से दुगने समय से भी आठ माह होने को हैं, परन्तु अभी तक बुंदेलखंड राज्य निर्माण के पक्ष में केंद्र सरकार द्वारा किसी भी तरह की कोई कार्यवाही शुरू नहीं की है।जिससे जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। ज्ञापन में मांग की गई कि उत्तर प्रदेश वा मध्यप्रदेश क्षेत्र का अखंड बुन्देलखंड राज्य शीघ्र बनाया जाए।

ज्ञापन देने एवं रैली में एडवोकेट अशोक सक्सेना महामंत्री , रघुराज शर्माप्रवक्ता, वरुण अग्रवाल कोषाध्यक्ष, उत्कर्ष साहू, सत्येंद्र श्रीवास्तव, युथुप जैन, गिरजा शंकर राय, राम जी सिंह जादौन, सी पी श्रीवास्तव, जगमोहन मिश्र,ज्ञानसिंह यादव ,रसीद कुरेशी, सुन्दर ग्वाला, गोलू ठाकुर, नरेश वर्मा, प्रदीप झा,गोलू ठाकुर, ब्रजेश राय, अन्नू मिश्रा, संतोष सिरंगी ऋषि,पवन शर्मा, प्रदीप नाथ झा, अरुण रायकवार, हनीफ खान, अनिल रायकवार, विजय रायकवार, घनश्याम गौतम, कुँवर बहादुर आदिम, दुलीचंद्र कुशवाहा,जय कारण निर्मोही, वीरेंद्र खटीक पूर्व पार्षद,अवदेश पटेल दांगी, प्रो.मुकुल सक्सेना, शुभम गौत्तम, सौरव, सागर खरे बालाजी धाम,गोविंद सोनकर, विकास पूरी, प्रेम सपेरा, रामगुप्ता, मु.शफीक, अरुण, कलाम कुरैसी, विजय शंकर रायकवार, अनिक कुमार, आदि उपस्थित रहे। मोटरसाइकिल रैली के संचालन में जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों से गिरजाशंकर राय मीडिया प्रभारी जनसंपर्क में रहे।

ज्ञापन उपरांत चित्रगुप्त सभा के अध्यक्ष अशोक कुमार श्रीवास्तव, सोम श्रीवास्तव की समिति द्वारा सभी ज्ञापन में आये आगंतुको के भोजन व्यवस्था कर भोजन करवाया। भोजन के पश्चात बुन्देली संस्कृतिक कार्यक्रम का भी आगुन्तको ने आनंद लिया।रैली प्रभारी सतेन्द्र श्रीवास्तव अशोक सक्सेना ने सयुक्त रूप से संचालन किया। आभार वरुण अग्रवाल एवं रघुराज शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।