मध्य प्रदेश

डीएसपी ने जनता के दिलों में बनायी जगह, लोग तबादला रुकवाने सड़कों पर उतरे

भिण्ड.ShashiKantGoyal/ @www.rubarunews.com>> डीएसपी मोतीलाल कुशवाह के स्थानंतरण को रुकवाने के लिए युवाओ में एक अलग ही जोश देखने को मिल रहा है। जिले के युवा डीएसपी के स्थानांतरण रुकवाने के लिए सडकों पर उतर आए हैं और डीएसपी मोतीलाल कुशवाह के जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। जिले के कई युवा नेताओ ने एकजुट होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गृहमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसके बाद एक कॉपी कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर को दी गई। युवा ही नही जिले के हर वर्ग एवं उम्र के लोग डीएसपी के स्थानांतरण रुकवाने का प्रयास कर रहे है। जिलेवासियों का कहना है कि डीएसपी साहब ने कम समय में जो जिले में छाप छोडी है और जो अपराधियों पर शिकंजा कसा है वो अभूतपूर्व है। इसलिए हम सब मिलकर ईमानदार डीएसपी साहब को नहीं जाने देंगे। यहां बता दें कि 6 अप्रैल को डीएसपी मोतीलाल कुशवाहा का स्थानांतरण छिंदवाड़ा के लिए एसडीओपी के पद पर हो गया था।जब से युबाओ ने यह खबर सुनी है तब से सभी संगठन पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन सौंप रहे हैं। कोई संगठन राज्यपाल के नाम, कोई संगठन गृह मंत्री के नाम, कोई संगठन पुलिस मुख्यालय के नाम पर ज्ञापन सौंप रहे है। युवाओं का कहना है कि डीएसपी साहब ने जुआ, शराब मादक पदार्थऔर भी कई चीजों पर अंकुश लगाया है। ऐसे डीएसपी साहब को जिले से नहीं जाने देंगे। ज्ञापन देने वालों में फौजी ठाकुर निवासाई, कुशल राजावत, शिवम राजावत, अंकुश, विक्की, नंदू, अंकित, शिव, अभिषेक, लोकेन्द्र, शिवम राजावत, आशीष सिंह, धीपेश कुशवाह, विनोद कुशवाह, चतुरसिंह कुशवाह, प्रतापसिंह कुशवाह, आशीष ठाकुर आदि लोगों ने डीएसपी मोतीलाल कुशवाह का स्थानांतरण रूकवाने की मांग की।