TOP STORIESताजातरीनराजस्थान

भारत निर्वाचन आयोग जल्द ही लॉन्च करेगा एकल-बिंदु ऐप ‘ईसीआई-नेट’, चुनावी प्रक्रिया होगी और सुगम

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) जल्द ही अपने सभी हितधारकों – नागरिकों, चुनाव अधिकारियों और राजनीतिक दलों के लिए एक एकीकृत और उपयोगकर्ता-अनुकूल डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च करने जा रहा है। ‘ईसीआई-नेट’ नामक यह एकल-बिंदु ऐप आयोग के वर्तमान में मौजूद 40 से अधिक मोबाइल और वेब अनुप्रयोगों को एक साथ लाएगा, जिससे चुनावी सेवाओं तक पहुंच और डेटा प्रबंधन कहीं अधिक आसान हो जाएगा।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार ने निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधु और निर्वाचन आयुक्त डॉ. विवेक जोशी की उपस्थिति में मार्च 2025 में आयोजित मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के सम्मेलन के दौरान इस महत्वाकांक्षी पहल की परिकल्पना की थी।
ईसीआई-नेट एक आकर्षक यूजर इंटरफेस (यूआई) और सरलीकृत यूजर एक्सपीरियंस (यूएक्स) प्रदान करेगा, जो चुनाव संबंधी सभी गतिविधियों के लिए एक ही मंच उपलब्ध कराएगा। उपयोगकर्ताओं को अब अलग-अलग ऐप डाउनलोड करने और कई लॉगिन याद रखने की आवश्यकता नहीं होगी। यह नया प्लेटफॉर्म डेस्कटॉप और स्मार्टफोन दोनों पर सुसंगत चुनावी डेटा तक पहुंच को सक्षम करेगा।
डेटा की सटीकता सुनिश्चित करने के लिए, ईसीआई-नेट पर डेटा केवल आयोग के अधिकृत अधिकारियों द्वारा ही दर्ज किया जाएगा। हालांकि, किसी भी विवाद की स्थिति में, विधिवत भरे गए प्राथमिक डेटा को ही मान्य माना जाएगा।
ईसीआई-नेट में वोटर हेल्पलाइन ऐप, वोटर टर्नआउट ऐप, सी-विजिल, सुविधा 2.0, ईएसएमएस, सक्षम और केवाईसी ऐप जैसे लोकप्रिय मौजूदा ऐप शामिल होंगे, जिन्हें कुल मिलाकर 5.5 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। ईसीआई-नेट से लगभग 100 करोड़ निर्वाचकों और पूरे चुनावी तंत्र को लाभ होने की उम्मीद है, जिसमें 10.5 लाख से अधिक बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ), लगभग 15 लाख बूथ लेवल एजेंट (बीएलए), लगभग 45 लाख मतदान पदधारी, 15,597 सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एईआरओ), 4,123 ईआरओ और 767 जिला चुनाव अधिकारी (डीईओ) शामिल हैं।
ईसीआई-नेट वर्तमान में विकास के उन्नत चरण में है और इसकी सुचारू कार्यक्षमता, उपयोग में आसानी और मजबूत साइबर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गहन परीक्षण किए जा रहे हैं। इस प्लेटफॉर्म को सभी राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों के 36 मुख्य निर्वाचन अधिकारियों, 767 जिला चुनाव अधिकारियों और उनके राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों के 4,123 निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ विस्तृत परामर्श के बाद विकसित किया जा रहा है। इसके विकास में आयोग द्वारा जारी चुनावी ढांचे, निर्देशों और पुस्तिकाओं के 9,000 पृष्ठों वाले 76 प्रकाशनों की भी समीक्षा की गई है।
ईसीआई-नेट के माध्यम से उपलब्ध कराया गया डेटा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950, 1951, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम, 1960 और निर्वाचनों का संचालन नियम, 1961 तथा आयोग द्वारा समय-समय पर जारी अनुदेशों के कानूनी ढांचे के अनुरूप होगा।