पंचायत के भृष्टाचार को लेकर लगाई आरटीआई, जबाब न देने पर भूख हड़ताल पर बैठा बुजुर्ग
भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> जनपद पंचायत गोहद के अंतर्गत बड़े पैमाने पर ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना के तहत वाटर हार्वेस्टिंग मेड बंधान खेत तालाब पशु सेट स्टॉप डेम आरसीसी सड़क के निर्माण सिंचाई विभाग के अंतर्गत आने वाले नालों को पंचायत के द्वारा गहरीकरण के नाम पर करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार बड़े पैमाने पर संचालित है जिसमें ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर तक के अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध है। कई ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों द्वारा उनके ग्रामों में पंचायत स्तर पर वरिष्ठ अधिकारियों से सांठगांठ कर किए गए भ्रष्टाचार की शिकायत की गई लेकिन आज तक उन शिकायतों पर स्थानीय प्रशासन एवं जिला प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की गई है हौसले यहां तक बुलंद है कि बहुत जनपद पंचायत क्षेत्र की 1 दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतें ठेके पर संचालित हैं। गोहद के बिरखड़ी गांव में हुए इसी प्रकार के भृष्टाचार को लेकर स्थानीय ग्रामवासी शिवराम शर्मा द्वारा पंचायत में हुए कार्य की जानकारी आरटीआई के तहत मांगी गई, लेकिन पंचायत द्वारा देने से मना कर दिया गया। सूचना के अधिकार की जानकारी न देने से परेशान ग्रामीण शिवराम सोमवार को धरना पर बैठ गए।मामले की जानकारी होने पर जनपद पंचायत गोहद सीईओ ने प्रकरण की बारीकी से जांच करते हुए आवेदक को जानकारी देने की बात कही है।
इनका कहना है:
मामला जनपद कार्यालय मे अपील में संचालित है शिकायतकर्ता द्वारा मांगी गई जानकारी विधि अनुसार उसको उपलब्ध कराई जाएगी। ग्राम पंचायतों द्वारा शिकायत आवेदनों पर पूरी ईमानदारी के साथ जांच कर की कार्यवाही की जाती है मांगी गई जानकारी निर्धारित नियम के अनुसार प्रदाय की जाती है
श्याम मोहन श्रीवास्तव,
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गोहद