शिक्षामंत्री ने विद्यालय व कार्यालय परिसरों में राष्ट्रगान-राष्ट्रगीत से दिनचर्या शुरू करने के दिए निर्देश
जयपुर.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- शिक्षामंत्री मदन दिलावर की अध्यक्षता में शिक्षा संकुल स्थित नवनिर्मित ‘माधव सभागार’ में समग्र शिक्षा के वित्तीय वर्ष 2025-26 की अनुमोनित गतिविधियों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में शिक्षामंत्री ने विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण और सुरक्षित शैक्षणिक वातावरण तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों (केजीबीवी) में खेल सुविधाएं और खेल मैदान विकसित करने पर विशेष बल दिया।
बैठक में शासन सचिव (स्कूल शिक्षा) कृष्ण कुणाल, मिड डे मील निदेशक विश्वमोहन शर्मा, राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त श्रीमती अनुपमा जोरवाल, निदेशक माध्यमिक शिक्षा सीताराम जाट, अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक अशोक मीणा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
शिक्षामंत्री ने विद्यालयों में स्वच्छता, अनुशासन, और भ्रष्टाचार व दुर्व्यवहार पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग की छवि को धूमिल करने वाले किसी भी अधिकारी या कर्मचारी के प्रति शून्य सहिष्णुता का भाव अपनाया जाएगा। बैठक में सैनिक एवं खेल विद्यालय, शिक्षा विभाग में पदोन्नतियां, छात्राओं हेतु पृथक शौचालय, समान गणवेश, और फोटोयुक्त पहचान पत्र जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।
*राष्ट्रगान से हुई बैठक की समाप्ति* –
शिक्षामंत्री ने प्रदेश के सभी विद्यालयों एवं शिक्षा कार्यालयों में राष्ट्रगान से दिन की शुरुआत और राष्ट्रगीत से समापन की परंपरा लागू करने के निर्देश दिए। इसी पहल की शुरुआत उन्होंने स्वयं बैठक का समापन राष्ट्रगान के साथ कर की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस व्यवस्था को शीघ्र सभी विद्यालयों में लागू किया जाए और बताया कि कर्मचारियों की उपस्थिति राष्ट्रगान में उपस्थिति के आधार पर मानी जाएगी।
*बैठक में प्रमुख रूप से हुए विचार-विमर्श* –
-शिक्षा विभाग में विभिन्न पदोन्नतियों की स्थिति
– प्रथम एवं द्वितीय चरण में स्थापित सैनिक विद्यालयों की समीक्षा
– खेल विद्यालयों की प्रगति रिपोर्ट
– केजीबीवी में खेल मैदान और सुविधाओं का विकास
– एक समान गणवेश नीति
– सभी विद्यार्थियों व कार्मिकों के लिए फोटोयुक्त पहचान पत्र
– छात्राओं हेतु पृथक शौचालय की व्यवस्था
– निजी विद्यालयों द्वारा संचालित वाहनों के फिटनेस प्रमाण पत्र की स्थिति
– न्यून परीक्षा परिणाम वाले विद्यालयों में सुधारात्मक प्रयास
– आवासीय विद्यालयों में विद्यार्थियों की आवक-जावक का सटीक पंजीकरण
– फर्जी दस्तावेज़ों पर नियुक्त कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही।
