ताजातरीनराजस्थान

निःशुल्क नेत्र जांच व ऑपरेशन परामर्श शिविर  13 अप्रैल रविवार  को 

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-राज्य कर्मचारियों पेंशनर्स तथा जरुरतमंद रोगियों के लिए अग्रवाल आई एंड स्किन हॉस्पिटल द्वारा 13 अप्रैल रविवार  को अग्रवाल आई एंड स्किन हॉस्पिटल खोजा गेट रोड़ पर निःशुल्क नेत्र रोग जांच एवं ऑपरेशन परामर्श शिविर प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जायगा। शिविर में राज्य सरकारी कर्मचारियों व आरजीएचएस कार्ड धारक का निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन होगा।
शिविर में मुख्य नेत्र विशेषज्ञ व रिफ्रैक्टिव सर्जन डॉ. संजय गुप्ता पेंशनर्स व नेत्र रोगियों को निःशुल्क परामर्श देंगे व टोपिकल फेको पद्धति द्वारा बिना सुई बिना टांके व बिना पट्टी के मोतियाबिंद ऑपरेशन व फोल्डेबल लेंस प्रत्यारोपण करेंगे।
संस्थान के प्रबंधक जयसिंह सोलंकी ने बताया कि शिविर में मोतियाबिंद, काला पानी, नाखूना, नासूर, भेंगापन, मूंदी पलके, आंखों की एलर्जी, ड्राई आई, बच्चों में होने वाला मोतियाबिंद, बच्चो का नासूर, दृष्टिदोष चोट के पश्चात बनने वाला मोतियाबिंद, मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप से होने वाली परदे की बीमारियों आदि समस्त रोगों की जांच व उपचार किया जायेगा।