क्षतिग्रस्त मकानों का सर्वे करें- शिक्षा मंत्री एवं पंचायती राज मंत्री
रामगंजमंडी/कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने आज दूसरे दिन भी अपने विधानसभा क्षेत्र रामगंजमंडी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया तथा लोगों को हुए नुकसान का जायजा लिया। मंत्री दिलावर ने साथ चल रहे अधिकारियों को ग्रामीणों को हुए नुकसान का सर्वे करने के निर्देश दिए।
श्री दिलावर ने खंड विकास अधिकारी समय सिंह गुजर को कहा कि लगातार बारिश और जल भराव के कारण कई गांवों में ग्रामीणों के मकान क्षतिग्रस्त हो गए है। इनका सर्वे किया जाए।
मंत्री ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को बारिश के कारण मिट्टी के कटाव को रोकने के लिए सड़क के दोनों किनारों पर मिट्टी डालने के भी निर्देश दिए। अन्य निर्माण कार्यों को भी शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए ताकि ग्रामीणों को उनका लाभ मिल सके।
मंत्री ने आज दूसरे दिन अपना दौरा चेचट के गांव फांणदा से शुरू किया। इसके बाद खेड़ारुध्दा,आलोद, रिछी,चंद्रपुरा,ताकली डेम,चेचट,नयागांव,मनोहरपुरा तथा भटवाड़ा गांव का दौरा किया तथा बाढ से प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं का समाधान किया। श्री दिलावर ने खेड़ारुद्धा ने ग्रामीणों को बताया कि कुंडाल सिंचाई परियोजना के सर्वे रिपोर्ट तैयार करने के लिए 40 लाख रुपए दिए है।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र रामगंज मंडी के अति वृष्टि प्रभावित क्षेत्र के दौरे के दौरान उपस्थित बालिकाओं से उनकी शिक्षा व्यवस्था के बारे में प्रश्न किया ।
छात्राओं को मिल रही निशुल्क यूनिफॉर्म, साइकिल वितरण, पढ़ाई फ्री, टैक्स बुक के बारे में जानकारी प्राप्त की।
बालिकाओं के द्वारा अपने प्राप्त परीक्षा परिणाम की जानकारी देने पर मंत्री श्री दिलावर ने उनको मिलने वाली सुविधा के बारे में अवगत कराया।
इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी योगेश पारीक, अति जिला शिक्षा अधिकारी रामचरण मीणा, खंड विकास अधिकारी समय सिंह गुजर सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।