क्राइममध्य प्रदेश

सरपंच/सचिव ने निकाली मृत लोगों के नाम से राशि, कार्रवाई के लिए कलेक्टर को दिया आवेदन

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> मेहगांव निवासी ग्रामीणों ने कलेक्टर को एक शिकायती आवेदन देते हुए बुधवार को बताया कि ग्राम पंचायत सायना मेहगांव में मनरेगा योजना के अंतर्गत मृतक व्यक्तियों को मजदूरी करते हुये दर्शाया गया है तथा उनके नाम से शासकीय राशि आहरित की गई मृतक रामसेवक सिंह पुत्र रामस्वरूप सिंह की मृत्यु विगत 29 मार्च 2017 को हो गई थी उनके नाम से 25 जून 2020 तक राशि आहरित की गई, इसी तरह सुरेन्द्र सिंह पुत्र अंगद सिंह की मृत्यु 6 अगस्त 2019 को हो गई थी, मृतक सुरेन्द्र सिंह को 7 जनवरी 2020 तक मजदूरी कार्य करते दर्शा कर दस्तावेज की कूट रचना कर शासकीय धन राशि निकाली गई। संपूर्ण दस्तावेज मय मृत्यु प्रमाण पत्र तथा मजदूरी कार्ड शिकायत में सलग्न कर दिये गये थे। मृतक व्यक्तियों के नाम से निकाली गई धन राशि के आहरण के संबंध में 12 मई 2020 को कलेक्टरको शिकायत की गई थी। परन्तु जिला पंचायत सीईओ जैन तथा मेहगांव में पदस्थ एसडीएम केधी विवेक द्वारा अभी तक जाँच को जान बूझ कर पूर्णता प्रदान नहीं की है।

सरपंच सचिव पर कार्रवाई होने की बजह मामले को जानबूझकर ठंडे बस्ते में डाल दिया है तथा अपराध कारित करने वाले सरपंच, सचिव, ग्रामीण रोजगार सहायक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किये जाने की अनुशंषा भी नहीं की है। लेकिन आज तक गाज नहीं गिरी। दोनों पर शासकीय धरा लूटने वालों के विरुद्ध 22 नवम्बर 2021 तक कोई वैधानिक कार्यवाही नहीं की गई। अगर ऐसा ही चलता रहा तो ग्रामीणों ने 23 नवम्बर से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन के लिये जिला प्रशासन को चेतावनी दी है।