आम मुद्देमध्य प्रदेश

आशा कार्यकर्ताओ को दिया डेंगू/मलेरिया का प्रशिक्षण: डॉ शर्मा

भिण्ड।जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.डीके शर्मा द्वारा आशा प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस अवसर विकासखण्ड लहार की आशाओ ने भाग लिया। जिन्हें प्रशिक्षित करते हुये डॉ शर्मा ने बताया की विगत वर्ष की अपेक्षा, इस वर्ष डेंगू के केस में वृदी हुई है। उन्होंने इसके कारणों पर प्रकाश डालते हूए बताया कि इस बार बारिश अधिक होने के कारण जगह-जगह जल का जमाओ अधिक हुआ है जिससे मच्छरो के लार्वा की उत्पत्ति स्वभाविक है। डेंगू/मलेरिया का लार्वा रुके व साफ पानी में ही पनपता है इस हेतु घर के आसपास गड्डो, टायर, कूलर में पानी अधिक समय तक जमा न होने दे।
जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को इस कार्य के प्रति जागरूक किया जा सकता है। इसके साथ ही आशाओ द्वारा चलाये जा रहे अपने-अपने स्थानीय क्षेत्रों में जागरूकता अभियान में अनेक प्रकार कि छोटी छोटी कमिया पायी जा रही है। इन्हे दूर किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा की कार्यलयीन कर्मचारियो के साथ-साथ आशा का प्रशिक्षण भी जरूरी है क्योकी उनकी सहायता से ही इस कार्य के संचालन में सहायता प्राप्त होती हैं। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुये कहा कि आप सभी भी प्रभावी तरीके से कार्य सम्पादन करे एवं ऐसी कार्यशैली को अपनाने का प्रयास करें जिससे राज्य स्तर पर ख्याती प्राप्त कर सके। इसके लिए जनसमुदाय को आगे आने के लिए प्रेरित उनके साथ समंवय और नेटवर्किंग को मजबूत करके ही किया जा सकता है।निरंतर प्रयास करते रहने से कार्यक्रम का स्तर बढ़ाकर डेंगू/मलेरिया पर नियंत्रण पाया जा सकता है।