राजस्थान

पोषण रथ देंगे स्वास्थ्य का संदेश ,कोरोना के प्रति जागरूकता भी करेंगे

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com-  पोषण माह के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग एवं वल्र्ड विजन के सहयोग से तैयार पोषण रथों को मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर से जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने पोषण की जानकारी देने वाले पोस्टर का भी विमोचन किया। पोषण रथ शहर एवं 11 गांवों में आमजन तक पोषण पौष्टिक आहार की जानकारी पहुंचाएंगे। रथों द्वारा पौष्टिक आहार व पोषण युक्त भोजन के बारे में जानकारी देने के साथ ही भारत से कुपोषण को मिटाने की थीम पर प्रस्तुति भी देंगे ।
कोरोना से बचाव का संदेश भी देंगे
आमजन को पोषण युक्त भोजन की जानकारी देने के साथ ही इन रथों द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाए बताकर उन्हें अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। रथों में कोविड-19 जागरूकता के पोस्टर्स लगाए गए तथा ऑडियो भी चलाए जाएंगे।
इस अवसर पर महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक भैरूप्रकार नागर एवं वल्र्ड विजन के पदाधिकारी मौजूद रहे।
——-