ताजातरीनराजस्थान

व्यक्ति समय बचा कर उपयोगी कार्य में लगाए अपना समय – डॉ प्रेरणा शेखावत

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राजकीय महाविद्यालय, बूंदी में नवाचार व कौशल विकास प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की एक श्रृंखला में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बूंदी द्वारा एक जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भ्रष्टाचार निरोधक जन जागरूकता कार्यक्रम में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, बूंदी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ प्रेरणा शेखावत मुख्य वक्ता रही तथा अध्यक्षता कार्यवाहक प्राचार्य डॉ ओम प्रकाश शर्मा ने की।
मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए डॉ. प्रेरणा शेखावत ने समय को ही धन बताया और कहा कि व्यक्ति को अपना समय बचाना चाहिए और उपयोगी कार्य में लगाना चाहिए तथा वरिष्ठ जनों के अनुभव से सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है, शिक्षकों और अभिभावकों से सलाह लेनी चाहिए। उन्होंने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की कार्य प्रणाली के बारे में विद्यार्थियों को समझाते हुए बताया कि प्रत्येक जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो शाखाऐं कार्यरत हैं। यदि कोई सरकारी कर्मचारी जायज काम के बदले रिश्वत की मांग करता है तो उन्हें तुरंत टोल फ्री नंबर 1064 पर शिकायत करनी चाहिए। उन्होंने अंत में विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं को भी शांत किया।  वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. पी सी उपाध्याय ने विद्यार्थियों को भ्रष्टाचार के प्रति जागरूक रहने को कहा। कार्यवाहक प्राचार्य डॉ ओम प्रकाश शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन नवाचार व कौशल विकास  प्रभारी आपका दिलीप राठौड़ ने किया।
स्वरोजगार के लिए धन ही नहीं योग्यताएं भी आवश्यक
जॉब ओरिएंटेड स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम के तहत आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए एमएसएमई प्रौद्योगिकी केंद्र कोटा के सचिन सारस्वत ने विद्यार्थियों को अपने स्वरोजगार स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार का स्थापित करने के लिए केवल धन की ही आवश्यकता नहीं है अपितु स्वयं में अनेक योग्यताओं को विकसित करना आवश्यक होता है। उन्होंने बताया कि एमएसएमई प्रौद्योगिकी केंद्र कोटा विभिन्न प्रकार के स्टार्टअप्स तथा स्वरोजगार स्थापित करने हेतु लोगों को विभिन्न प्रकार की तकनीकी और वित्तीय सुविधा प्रदान करता है। विद्यार्थी इन सुविधाओं का लाभ उठाकर अपना स्टार्टअप और स्वरोजगार प्रारंभ कर सकते हैं। सचिन सारस्वत ने विद्यार्थियों की विभिन्न जिज्ञासाओं को भी शांत किया। प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ दिलीप राठौड़ ने कार्यक्रम के अंत में मुख्य वक्ता का धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम में नवाचार एवं कौशल विकास प्रकोष्ठ के डॉ भारतेंदु गौतम, डॉ संजय भल्ला उपस्थित थे।