ताजातरीनमध्य प्रदेश

देश समाज और जनहित में कार्य करने वाले विरले होते है: राजेश शर्मा

भिण्ड rubarudesk/@www.rubarunews.com >> अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा राके प्रदेश अध्यक्ष पं. केडी सोनकिया की प्रेरणा से एवं परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष पंडित सदानंद शर्मा और पं. रविंद शर्मा के सहयोग से प्रदेश भर मैं निकाली जा रही जन चेतना साइकिल यात्रा  लगभग ढाई हजार किलोमीटर चल कर अंतिम पड़ाव की ओर अग्रसर भाई जितेंद्र शर्मा शनिवार को भिंड पहुंचे जहां पर विभिन्न ब्राह्मण  संघठनो और सर्वसमाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया। वाकई में निस्वार्थ भाव से जनसेवा और संदेश देना है तो जितेन्द्र से सीखिए क्योंकि आज के दौर में लोग आधुनिक सुविधा युक्त वाहनों से यात्रा करने में थक जाते हैं,तो वहीं पण्डित जितेंद्र शर्मा विगत 15 सितम्बर 2019 से घर से साईकिल उठाकर प्रदेश में बेटी बचाओ और बेटी पढाओ तथा नशामुक्ति तथा पॉलीथिन मुक्त प्रदेश के उद्देश्य से जन जन तक संदेश पहुचे  यह भाव  लेकर निकले  हैं, जो करीबरन 30 से 35 जिले साईकिल से यात्रा कर चुके हैं।

शुक्रवार को दोपहर के बाद भिण्ड की सीमा में अपने काफिले के साथ सायकिल से प्रवेश किया तो जिसको जानकारी मिली वही जितेंद्र के कार्य से प्रभावित हो अपने स्तर पर स्वागत में जुट गया। इसी क्रम में  जनेसवा के हर कार्य के लिए हमेशा तन-मन-धन से तैयार रहने वाले बिहारी स्कूल के संचालक विप्र रत्न समाजसेवी राजेश शर्मा को सूचना मिली तो वो भी शुक्रवार की शाम पण्डित जितेंद्र शर्मा से गिर्राज पैलेस में मुलाकात कर अपने बिहारी बाल मन्दिर में आने का आमंत्रण दिया जिसे जितेंद्र ने सहर्ष स्वीकार करलिया , सुनिश्चित कार्यक्रम के तहत शनिवार सुबह बिहारी बाल मन्दिर  में पढऩे वाले बच्चों के साथ उनकी आगुवानी के लिए तत्काल गिर्राज पैलेस पहुंचकर उनकी आगुवानी की। तथा एक भव्य कार्यक्रम का भी सिटी सेन्ट्रल स्कूल में सम्पन्न किया जिसमें मंचासीन अतिथियों में पण्डित जितेन्द्र शर्मा, रामकुमार पुरोहित, रामबहादुर त्रिपाठी, बाबा भगवानदास सेंथिया, राधेगोपाल यादव, व राहुल भारद्वाज मंचासीन रहे। सबसे पहले राधेगोपाल ने कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बाबा भगवान सेंथिया जिला अध्यक्ष अंतरास्ट्रीय ब्राह्मण महासभा ने की। कार्यक्रम का संचालन गणेश भारद्वाज ने तथा आभार बिहारी स्कूल के संचालक राजेश शर्मा के द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में रामकुमार पुरोहित , संस्था के प्राचार्य प्रभात पाठक , विनोद पण्डित ,आलोक शर्मा , पुनीत शर्मा ,पवन भदौरिया ,शिवप्रसाद शिवहरे ,पत्रकार कमल किशोर शर्मा , संजय पाठक ,दीपक चौधरी ,प्रमोद भदौरिया सहित सैकड़ों स्कूली छात्र मौजूद रहे। जन जागरण यात्रा  स्कूली छात्रों के साथ सायकिल  के माध्यम से विभिन्न चौराहे जिनमें परेड चौराहा, गोल मार्केट, इन्द्रा गाँधी, अटेर रोड की पुलिया होते हुए बड़े हनुमान मंदिर से सीधे सिटी सेन्ट्रल स्कूल पहुँचें जहाँ उनका भव्य स्वागत किया गया।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com