ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

प्रतिदिन 200 आवास पूर्ण करने के लक्ष्य के साथ कार्य करें-डीएम

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने कहा कि पीएम जनमन के तहत श्योपुर जिले में 24 हजार 262 आवास स्वीकृत किये गये है, जिनमें सर्वाधिक कराहल विकासखण्ड में 12 हजार 125 है, विकासखण्ड में आवास निर्माण की प्रगति का प्रतिशत 23 के लगभग है, जबकि जिले का प्रतिशत 28.44 है, इसलिए विकासखण्ड कराहल में निगरानी बढाई जायें और प्रतिदिन 200 आवास पूर्ण कराने के लक्ष्य के साथ कार्य करें, इसके लिए उपयंत्री, एडीओ, ब्लॉक कोर्डीनेटर आवास सतत् रूप से निगरानी रखें, वे आज जनपद सभागार कराहल में आयोजित पीएम जनमन योजना अंतर्गत बैठक को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एसडीएम कराहल मनोज गढवाल, तहसीलदार कराहल सुश्री रोशनी शेख, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण राकेश गुप्ता, महिला बाल विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार अम्ब, सीएमएचओ डॉ दिलीप सिकरवार, कार्यपालन यंत्री पीएचई एलपी सिंह, सीईओ जनपद कराहल राकेश शर्मा, विजयपुर  आफिसर सिंह गुर्जर सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने निर्देश दिये कि पीएम जनमन योजना के तहत सहरिया बाहुल्य 49 ग्रामों के विधुतीकरण कार्य में से 38 में कार्य पूर्ण किया गया है, शेष 11 ग्रामों में विधुतीकरण का कार्य पूर्ण कर लक्षित परिवारों को विधुत कनेक्शन प्रदाय किये जायें, योजना के तहत अभी 777 परिवारों को कनेक्शन प्रदाय किये गये है। पीएम जनमन योजना में जल जीवन मिशन के तहत संचालित कार्यो की समीक्षा में पाया गया कि 198 योजनाओं में से 88 में कार्य पूर्ण हो गया है तथा 110 में कार्य चल रहा है। इसके साथ ही बैठक में मल्टीपरपज सेंटर एवं आंगनबाडी भवनो के निर्माण की प्र्रगति की समीक्षा भी की गई। बीएसएनएल के अधिकारियों ने बताया कि पीएम जनमन योजना के तहत 30 स्थानों पर मोबाइल टावर शुरू कर दिये गये है, शेष 5 को 30 सितंबर तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। पीएमजीएसवाय के महाप्रबंधक सतेन्द्र चौहान ने बताया कि वर्ष 2025-26 के लिए पीएम जनमन अंतर्गत 42 नवीन सडको के प्रस्ताव भेजे गये है।
11 हजार 810 को दी गई प्रथम किस्त
परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती सारिका पाटीदार ने बताया कि कराहल ब्लॉक में पीएम जनमन के तहत 12 हजार 125 आवास स्वीकृत किये गये है तथा 11 हजार 810 को प्रथम किस्त, 9 हजार 404 को द्वितीय किस्त, 5 हजार 158 को तीसरी किस्त प्रदान की गई है, 2804 आवास पूर्ण हो चुके है।