ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

योजनाओं के माध्यम से पशुपालन को बढावा दिया जायें-डीएम

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट  अर्पित वर्मा ने कहा कि श्योपुर जिले में पशुपालन की व्यापक संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए शासन की योजनाओं के माध्यम से बढावा देने का कार्य किया जायें। मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय योजना, आचार्य विद्या सागर गौ संवर्धन योजना तथा पशुपालन केसीसी के माध्यम से क्षेत्र में पशुपालको को आर्थिक सहयोग प्रदान करते हुए दुग्ध उत्पादन को बढाने की दिशा में कार्य योजना तैयार की जायें। वे आज पशुपालन एवं पशु कल्याण जागरूकता माह अंतर्गत पशु चिकित्सालय परिसर श्योपुर में आयोजित जिला स्तरीय पशु कल्याण जागरूकता शिविर एवं संगोष्ठि कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम के दौरान विजयपुर विधायक  मुकेश मल्होत्रा ने अपने संबोधन में कहा कि पशुपालन अपनाकर किसान अपनी अतिरिक्त आजीविका बढा सकते है। उन्होने कहा कि पशुपालन व्यवसाय एक नकदी व्यवसाय है, जिसमें दुग्ध उत्पादन कर उसके विक्रय से प्रतिदिन आमदनी की जा सकती है।
इस अवसर पर विजयपुर विधायक मुकेश मल्होत्रा, जिला स्तरीय गौपालन बोर्ड के उपाध्यक्ष  हरेन्द्र राजावत, सदस्य  अजय शर्मा, श्योपुर विधायक प्रतिनिधि डॉ शहजाद अली, उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ सुभाषबाबू दौहरे, सहायक संचालक मत्स्य  बीपी झसिया, कृषि वैज्ञानिक  कायम सिंह, महाकालेश्वर गौशाला प्रबंधक  दिनेश कुशवाह सहित संत श्री आशाराम गौशाला ढेगदा एवं रानीपुरा के प्रबंधक तथा शासकीय गौशालाओं के अध्यक्ष, पशुपालक आदि उपस्थित थे।
शिविर के दौरान आचार्य विद्या सागर गौ संवर्धन योजना में  गुरूदेव सिंह, मुर्रापालन योजना में  रामलखन माहौर को स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये। इसके साथ ही  छोटूलाल मीणा तथा  रामरूप मीणा को पशुपालन केसीसी से लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर गौ मैत्री योजना में  विष्णु बाथम एवं  चेतन्य शर्मा को कृत्रिम गर्भाधान किट प्रदाय की गई। पशुपालन एवं पशु कल्याण जागरूकता माह अंतर्गत आयोजित उक्त शिविर के दौरान पशुओ का टीकाकरण एवं उपचार भी किया गया।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com