राजस्थान

कोविड रोगियों को अब सीमलिया में भी निशुल्क एंबूलैंस सुविधा

कोटा KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की प्रेरणा से सीमलिया तथा आसपास के क्षेत्रों के गंभीर कोविड रोगियों को शनिवार से एंबूलैंस की निशुल्क सुविधा उपलब्ध हो गई। भाटिया एंड कंपनी की ओर से कोटा, इटावा, रामगंजमंडी के बाद सीमलिया में यह सुविधा प्रदान की गई है। लोकसभा अध्यक्ष बिरला का प्रयास है कि कोविड रोगियों को सीएचसी स्तर पर ही उपचार की समुचित सुविधा मिले। लेकिन यदि फिर भी किसी मरीज की स्थिति गंभीर होती है और उसे कोटा या अन्य जगह के बड़े अस्पताल पहुंचने की आवश्यकता होती है तो एंबूलैंस की सुविधा भी निशुल्क मिले। बिरला की इसी भावना से प्रेरित होकर भाटिया एंड कंपनी ने ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 5 तथा कोटा शहरी क्षेत्र के लिए आॅक्सीजन सुविधा युक्त तीन एंबूलैंस तैयार की हैं। सीमलिया की एंबूलैंस का शनिवार दोपहर वहां पहुंचने पर स्वागत किया गया। इसके अलावा बिरला की प्रेरणा से वहां के कोविड रोगियों के आॅक्सीजन लेवल की जांच के लिए पल्स आॅक्सीमीटर भी भेंट किए गए हैं।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com