संभागीय आयुक्त ने किया जिला कलेक्टर व रसद कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunew संभागीय आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर व रसद कार्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कलक्ट्रेट परिसर में स्थित विभिन्न अनुभागों, राजस्व रिकॉर्ड रूम का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान संभागीय आयुक्त ने निर्देश दिए कि आलोच्य अवधि की समाप्ति से पहले राजस्व मंडल की ओर से निर्धारित मापदण्डानुसार राजस्व वादों के पुराने प्रकरणों का निस्तारण सुनिश्चित किया जावें। अतिक्रमण के मामलों में राजस्व मण्डल द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार कार्यवाही की जावे। गैर खातेदारी से खातेदारी अधिकार के बकाया प्रकरणों का निस्तारण जल्द करवाया जाए। वर्ष 2024-25 की समाप्ति से पूर्व राजस्व वसूली के लक्ष्य हासिल किए जाएं। रोडा एक्ट व एलआर एक्ट के प्रकरणों में बैंक अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर वसूली की कार्यवाही की जाए।
संभागीय आयुक्त ने निर्देश दिए कि संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का जल्द निस्तारण किया जावें।
उन्होंने रसद कार्यालय के निरीक्षण के दौरान जिला रसद अधिकारी को निर्देश दिए कि पात्र परिवारों को आवंटित गेंहू का समुचित उठाव सुनिश्चित किया जाकर नियमानुसार वितरण करवाया जावें एवं वितरण पर समुचित निगरानी रखी जाए। प्रवर्तन स्टाफ से विभाग द्वारा निर्धारित मापदण्ड के अनुसार गुणात्मक एवं प्रभावी निरीक्षण करवाना सुनिश्चित किया जावें।
उन्होंने निर्देश दिए कि रिक्त/अतिरिक्त नवसृजित उचित मूल्य दुकानों के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया पूर्ण कर शीघ्र संचालन हेतु प्राधिकार पत्र जारी करने की कार्यवाही की जावें।उन्होंने आधार सीडिंग,ई-केवाईसी, ऑडिट आक्षेप आदि के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा, जिला रसद अधिकारी शिवजीराम जाट आदि मौजूद रहे।