ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

एनएएस की तैयारी हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>नेशनल एचीवमेंट सर्वे 2024 की तैयारियों को लेकर डाइट श्योपुर में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी रविन्द्र सिंह तोमर डीपीसी डॉ पी एस गोयल, डाइट प्राचार्य राघवेंद्र सिंह सिकरवार आदि उपस्थित थे।
डाइट श्योपुर से मूल्यांकन प्रभारी राजेश त्रिवेदी एवं एपीसी  राकेश शर्मा द्वारा  एनएएस के संबंध में प्रस्तुतीकरण दिया गया, जिसमें राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे 2021 में श्योपुर को राज्य में नौवा स्थान प्राप्त हुआ था। इस स्थान को बरकरार रखने एवं इसमें प्रगति हेतु कक्षा 3 कक्षा 6 और कक्षा 9 के बच्चों को लगातार अभ्यास कराये जाने की अपेक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि उक्त सर्वे 19 नवंबर 2024 को एक साथ कंप्लीट किया जाएगा तथा सर्वे की तैयारी के लिए विकास खंड स्तर पर विकास खंड स्तरीय ग्रुप का गठन किया गया है तथा प्रत्येक जन शिक्षा केंद्र स्तर पर पांच विषय विशेषज्ञ का जन शिक्षा केंद्र स्तरीय ग्रुप भी बनाया गया है जिसमें प्रतिदिन ओलंपियाड प्रश्न बैंक राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे की प्रश्न बैंक तथा मॉक टेस्ट और अभ्यास टेस्ट के माध्यम से बच्चों को अभ्यास कराया जाना है इस कार्य की मॉनिटरिंग जन शिक्षक विकासखंड अकादमिक समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र से जिला परियोजना समन्वयक विकासखंड स्त्रोत समन्वय एवं एपीसी एकेडमिक तथा डाइट के प्राचार्य एवं डाइट फैकल्टी द्वारा की जावेगी। राज्य शिक्षा केंद्र के द्वारा प्रत्येक स्कूल को प्रतिदिन पहले और दूसरे कालखंड में ओलंपियाड की प्रश्न बैंक के प्रश्न क्रमांक सहित टाइम टेबल उपलब्ध कराया गया है उसके अनुसार शिक्षकों को अभ्यास कराना है तथा टास्क फोर्स के डीआरजी एवं एसआरजी लर्निंग आउटकम आधारित छोटे-छोटे वीडियो जो छोटी-छोटी अवधारणाओं को क्लियर करते हो तथा बच्चों को अभ्यास कराए जाने हेतु प्रश्नों का निर्माण करके शिक्षकों को उपलब्ध कराए जाएंगे।