ताजातरीनराजस्थान

राजस्थान दिवस समारोह के दूसरे दिन जिला स्तरीय किसान सम्मेलन का हुआ आयोजन

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-राजस्थान दिवस (चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, 30 मार्च) के उपलक्ष्य में राज्य सरकार द्वारा वृहद स्तर पर 7 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में बुधवार को दूसरे दिन जिला स्तरीय किसान सम्मेलन एवं किसान उत्पादक संगठन मेले का आयोजन बूंदी के सेंटर फाॅर एक्सीलेंस के सभागार में किया गया। इस अवसर पर किसानों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित किया गया।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वीसी के माध्यम से हुआ प्रसारण

बीकानेर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वीसी के माध्यम से जिले में सीधा प्रसारण किया गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा ने 30 हजार किसानों को 137 करोड़ रुपये अनुदान की स्वीकृति राशि का डीबीटी हस्तांतरण एवं किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) के मेले का शुभारंभ किया। इस के साथ ही पॉली हाउस, सौर पंप, कृषि उपकरण, प्याज भंडारण, मधुमक्खी पालन इत्यादि हेतु 12 योजनाएं, बैल से खेती प्रोत्साहित करने हेतु योजना, किसान सम्मान निधि की राशि में 1000 रुपए की वृद्धि, मंगला पशु बीमा योजना में पशुओं की संख्या दोगुनी, पशुधन स्वास्थ्य हेतु निःशुल्क औषधियों व टीकों की संख्या 138 से बढ़ाकर 200 तथा मुख्यमंत्री थार सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के दिशा निर्देश भी जारी किए।
जिले के किसानों को मिला विभिन्न योजनाओं में लाभ
संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार महेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस दौरान तारबंदी योजना के लिए 555 कृषकों को 171.35 लाख रूपए, सिंचाई पाइप लाइन के लिए 450 कृषकों को 67.50 लाख रूपये, छात्राओं को देय प्रोत्साहन राशि के लिए 650 कृषकों को 106.10 लाख रूपये, कृषि यंत्रो के लिए 684 कृषकों को 246.76 लाख रूपये, स्थाई वर्मी कम्पोस्ट इकाई के लिए 122 कृषकों को 61 लाख रूपये, गोवर्धन जैविक संवर्धन योजना के लिए 200 कृषकों को 20 लाख रूपये, फार्म पौण्ड के लिए 17 कृषकों को 6.68 लाख रूपये, जिला स्तर पर कृषक पुरस्कार के लिए 10 कृषकों को 2.50 लाख एवं ब्लाॅक स्तर पर कृषक पुरस्कार के लिए 11 कृषकों को 1.10 लाख रूपये का अनुदान दिया गया है। कुल 2699 किसानों को 6 करोड़ 82 लाख 99 हजार अनुदान दिया गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में परियोजना निदेशक आत्मा कौशल कुमार सौमाणी, उपनिदेशक कृषि (उद्यान) दुर्गालाल मौर्या, सहायक निदेशक कृषि राजेश कुमार शर्मा, जिला विस्तार अधिकारी शिवराज खींची, उप परियोजना निदेशक आत्मा सुरेश कुमार मीणा, कृषि अधिकारी रामसिंह चौधरी एवं कृषक उपस्थित रहें।
आज होगा गरीब एवं अंत्योदय सम्मेलन का आयोजन

राजस्थान दिवस के कार्यक्रमों की कड़ी में गुरूवार 27 मार्च को जिला स्तरीय गरीब एवं अंत्योदय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत् स्वामित्व योजनान्तर्गत लाभार्थियों को पट्टा/प्राॅपर्टी पार्सल वितरित किए जाएंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 10 बजे से शगुन मैरिज गार्डन में होगा।